IPL 12: किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल का बड़ा बयान, कहा- विश्व कप पर ध्यान नहीं, IPL के मजे ले रहा हूं

राहुल ने कहा कि वे ज्यादा दबाव के बारे कुछ नहीं जानता. अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं इसलिए बातें मेरे पास नहीं पहुंची हैं और न ही मैं ज्यादा पढ़ता हूं. हां रन न करना और अच्छी शुरुआत न कर पाना हमेशा निराशाजनक बात होती है.

राहुल ने कहा कि वे ज्यादा दबाव के बारे कुछ नहीं जानता. अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं इसलिए बातें मेरे पास नहीं पहुंची हैं और न ही मैं ज्यादा पढ़ता हूं. हां रन न करना और अच्छी शुरुआत न कर पाना हमेशा निराशाजनक बात होती है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: किंग्स 11 पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल का बड़ा बयान, कहा- विश्व कप पर ध्यान नहीं, IPL के मजे ले रहा हूं

image courtesy: IPL

जब प्रतिभा की बात आती है तो कोई भी लोकेश राहुल की बल्लेबाजी पर उंगली नहीं उठा सकता लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में शुरुआती असफलता के बाद से आलोचकों ने उनकी फॉर्म पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. साथ ही ऐसा भी कहा जाने लगा था कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होंगे. अपने आलोचकों को हालांकि राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 71 रनों की शानदार पारी खेल अच्छा जवाब दिया. राहुल ने कहा कि आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कुछ खराब मैच ज्यादा मायने नहीं रखते हैं. यह सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है जो काफी चीजें बदल देगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, CSK vs RR: चेन्नई के खिलाफ मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे का बयान, बोले- धोनी के खौफ में गेंदबाजों को होती है दिक्कत

उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर यह जरूरी है कि हम अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें. साथ ही यह भी जरूरी है कि हम वर्तमान में रहें. अगर आप अच्छा करते हैं तो आप अपने आप ही चयन की रेस में होंगे. लेकिन अगर आप चयन के बारे में सोचते हैं तो आप अपने आप पर बहुत अधिक दवाब बना लेंगे. मैं वो नहीं हूं जो विश्व कप के बारे में ज्यादा सोच रहा है. मैं सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अच्छा करना चाहता हैं और आईपीएल का लुत्फ उठाना चाहता हूं." अपने आलोचकों और असफलताओं को लेकर खड़े किए जा रहे सवाल पर राहुल ने कहा कि वह बाहरी लोग जो कह रहे हैं उसे अपने ऊपर हावी नहीं होने देते.

ये भी पढ़ें- IPL 12, KXIP vs DC: आज मोहाली के मैदान में होगी दिल्ली की असली परीक्षा, क्या अश्विन के आगे टिक पाएंगे श्रेयस अय्यर

उन्होंने कहा, "मैं अत्यधिक दबाव के बारे कुछ नहीं जानता. अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं इसलिए बातें मेरे पास नहीं पहुंची हैं और न ही मैं ज्यादा पढ़ता हूं. हां रन न करना और अच्छी शुरुआत न कर पाना हमेशा निराशाजनक बात होती है, लेकिन यह बड़ा टूर्नामेंट है और एक बड़ी पारी आपको वापस पटरी पर ला देगी." राजस्थान के साथ हुए मुकाबले में पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का जोस बटलर को मैनकड़िंग आउट करना चर्चा का विषय रहा था, लेकिन राहुल ने कहा कि यह टीम क्या लिखा जा रहा है उसको ज्यादा तवज्जो नहीं देती. बकौल राहुल, "क्या लिखा जा रहा है इस पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. हम एक नई टीम हैं और लीग का आनंद लेना चाहते हैं. हमारी टीम का माहौल काफी सकारात्मक है. हम लगातार सीखने और सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं."

Source : IANS

ipl kl-rahul lokesh-rahul kings-11-punjab indian premier league KXIP vs DC ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment