IPL 12, SRH vs MI: कप्तान रोहित शर्मा ने अल्जारी जोसफ के सिर बांधा जीत का सेहरा, फिर कही ये बात

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन जड़े और फिर उसे डिफेंड करने में कामयाब रहे. रोहित ने तीसरी जीत पर कहा कि वे बहुत खुश हूं. मैच जीतना बेहतरीन रहा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, SRH vs MI: कप्तान रोहित शर्मा ने अल्जारी जोसफ के सिर बांधा जीत का सेहरा, फिर कही ये बात

image courtesy: IPL

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की प्रशंसा की. वेस्टइंडीज के 22 वर्षीय जोसफ ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर छह विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद रोहित ने कहा, "अलजारी ने अपने पहले ही मैच में दमदार गेंदबाजी की. सीपीएल (कैरिबियन प्रीमियर लीग) में खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे उसका यहां भी उपयोग कर रहे हैं." जोसफ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, SRH vs MI: घर में ही मैच गंवाने के बाद खुली भुवनेश्वर कुमार की आंखें, कहा- हम यहां हो गए फेल

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन जड़े और फिर उसे डिफेंड करने में कामयाब रहे. रोहित ने तीसरी जीत पर कहा, "हां, मैं बहुत खुश हूं. मैच जीतना बेहतरीन रहा. मैंने सोचा था कि 136 बड़ा स्कोर नहीं है, लेकिन हमने सही इलाकों में गेंदबाजी की. हम आखिरी गेंद तक मैच में बने हुए थे." रोहित ने कहा, "पिच कवर के नीचे थी और वहां बारिश भी हुई थी इसलिए हम जानते थे कि 140 को स्कोर डिफेंड हो सकता है क्योंकि हमारी गेंदबाजी अच्छी है." मुंबई की टीम तालिका में फिलहाल, चौथे नंबर पर काबिज है.

Source : IANS

ipl 2019 alzarri joseph mumbai-indians Rohit Sharma ipl ipl 12 sunrisers-hyderabad indian premier league
      
Advertisment