logo-image

IPL 12, RCB vs SRH: हेटमायर और गुरकीरत के बीच हुई 144 रनों की पार्टनरशिप, बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया

IPL 2019 का 54वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 05 May 2019, 06:54 AM

बेंगलुरू:

IPL 2019 का 54वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टूर्नामेंट के अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस हार के साथ ही हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है. यदि कल होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़े अंतर से हरा देती है तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच जाएगा. लेकिन यदि कल कोलकाता ने मुंबई को हरा दिया को हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर और केकेआर प्लेऑफ में पहुंच जाएगा.

बैंगलोर और हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4233/rcb-vs-sh-54th-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:39 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में बैंगलोर को जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे. उमेश यादव ने मोहम्मद नबी की लगातार दो गेंदों में दो चौके जड़कर बैंगलोर का आखिरी मैच में सफलता दिलाई.

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर और गुरकीरत मान के बीच हुई 144 रनों की पार्टनरशिप, बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में चाहिए 6 रन.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं उमेश यादव.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए वॉशिंगटन सुंदर. खलील अहमद ने एक ही ओवर में वापस भेजे बैंगलोर के दो बल्लेबाज.

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

गुरकीरत सिंह मान के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं वॉशिंगटन सुंदर.

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा, 65 रन बनाकर आउट हुए गुरकीरत सिंह मान. खलील अहमद ने हैदराबाद को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 23:31 (IST)
shareIcon

चौथे विकेट के लिए शिमरॉन हेटमायर ने गुरकीरत सिंह मान के साथ मिलकर 144 रनों की साझेदारी की थी.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीतने के लिए 12 गेंदों में चाहिए 11 रन.

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, 75 रन बनाकर आउट हुए शिमरॉन हेटमायर. राशिद खान की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में विजय शंकर को कैच थमाकर पवेलियन लौटे हेटमायर.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीतने के लिए 18 गेंदों में चाहिए 25 रन.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 30 रन.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

गुरकीरत सिंह ने चौके के साथ पूरा किया अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक.

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स का स्कोर- 130/3. शिमरॉन हेटमायर- 66, गुरकीरत सिंह- 41.

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

बेसिल थंपी की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ चुके हैं गुरकीरत सिंह मान.



calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए शिमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.



calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

अगली ही गेंद पर एक बार फिर से शिमरॉन हेटमायर को मिला जीवनदान. इस बार 60 के स्कोर पर भुवी की गेंद पर यूसुफ पठान ने छोड़ा आसान कैच.

calenderIcon 23:01 (IST)
shareIcon

54 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे शिमरॉन हेटमायर, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मनीष पांडेय के हाथ से महज कुछ इंचों की दूरी से होते हुए गेंद पहुंची बाउंड्री के बाहर. हेटमायर को मिले 6 रन.

calenderIcon 22:56 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 49 गेंदों में चाहिए 76 रन.



calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

गुरकीरत सिंह के चौके की बदौलत 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचा बैंगलोर का स्कोर.

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

शेमरॉन हेटमायर की जबरदस्त बैटिंग, राशिद खान की गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर- 77/3. शेमरॉन हेटमायर- 38, गुरकीरत सिंह- 18.

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बुरे समय में भी फैंस का मिल रहा है पूरा साथ.



calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

शेमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह के बीच तीसरे विकेट के लिए 38 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए खलील अहमद, देखें वीडियो.



calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 49/3. शेमरॉन हेटमायर- 19, गुरकीरत सिंह- 05.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

तीन विकेट गिरने के बाद बैंगलोर के दो नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं. शेमरॉन हेटमायर और गुरकीरत सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद अभी स्कोरबोर्ड पर केवल 2 रन ही और जुड़े थे कि एबी डिविलियर्स भी 20 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. एबी डिविलियर्स को भी भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. डिविलियर्स केवल एक ही रन बना पाए.

calenderIcon 22:24 (IST)
shareIcon

पार्थिव के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कुछ शानदार शॉर्ट्स दिखाए, लेकिन उनकी ये आकर्षक पारी ज्यादा देर तक देखने को नहीं मिली. खलील अहमद ने विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली ने 7 गेंदों में 16 रन बनाए थे. कोहली का विकेट 18 रन के स्कोर पर गिरा.

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही. महज एक रन के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने पार्थिव पटेल को आउट कर पवेलियन भेज दिया. पार्थिव अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:41 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में आए 28 रन, हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 176 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में केन विलियमसन ने की आतिशबाजी, 3 गेंद पर 2 छ्कके और 1 चौके के साथ बना चुके हैं 14 रन.

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने छक्के के साथ पूरा किया आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

राशिद खान के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का 7वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए राशिद खान. कुलवंत खेजरोलिया को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

मोहम्मद नबी के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं राशिद खान.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का 6ठां विकेट गिरा, 4 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद नबी. नवदीप सैनी को मिला आज के मैच का दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

मोहम्मद नबी की दमदार बैटिंग, पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला खाता.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

यूसुफ पठान का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल करियर में पूरे किए अपने 100 विकेट.



calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का 5वां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए यूसुफ पठान. युजवेंद्र चहल को आखिरी ओवर में मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

खेजरोलिया के ओवर में विलियमसन ले लगाए दो छक्के. ओवर में आए कुल 15 रन.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 122/4. केन विलियमसन- 33, यूसुफ पठान- 01.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने जीवनदान मिलने का उठाया पूरा फायदा, अगली ही गेंद पर जड़ा खूबसूरत छक्का.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

20 रन के स्कोर पर केन विलियमसन को मिला जीवनदान, कुलवंत ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा कठिन कैच.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

विजय शंकर के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं यूसुफ पठान.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, 27 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर. वॉशिंगटन सुंदर को मिला आज का तीसरा विकेट.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

आक्रामक अवतार में विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो छक्के.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

विजय शंकर के बल्ले से निकला पहला शॉट, डि ग्रैंडहोम की गेंद पर जड़ा 87 मीटर लंबा छक्का.

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 71/3. केन विलियमसन- 09, विजय शंकर- 02.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

दबाव में नजर आ रहे हैं विजय शंकर, 5वीं गेंद पर एक रन लेकर खोला खाता.

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

मनीष पांडेय का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए मनीष पांडेय. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में चटकाए दो विकेट. शेमरॉन हेटमायर ने पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

मार्टिन गुप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गुप्टिल. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में बैंगलोर को दिलाया बड़ा ब्रेक थ्रू.

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर मनीष पांडेय ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर- 52/1. मार्टिन गुप्टिल- 29, मनीष पांडेय- 02.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

रिद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मनीष पांडेय.

calenderIcon 20:27 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए रिद्धिमान साहा. नवदीप सैनी ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

 हैदराबाद को लगा झटका, ऋद्धिमान साहा हुए आउट

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

उमेश यादव के दूसरे ओवर में आए 8 रन, जिसमें एक छक्का भी शामिल है.

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:12 (IST)
shareIcon

5 रन के स्कोर पर रिद्धिमान साहा को मिला जीवनदान. उमेश यादव की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

उमेश यादव के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर गुप्टिल ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

मार्टिन गुप्टिल ने कर दिया नवदीप सैनी के ओवर का कबाड़ा, बटोर लिए 19 रन.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

खराब गेंदबाजी के बीच विराट कोहली की बेहद ही घटिया फील्डिंग, 1 रन के बजाए हैदराबाद को मुफ्त में दे दिए ओवर थ्रो के 4 रन.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

चौका जड़ने के तुरंत बाद गुप्टिल ने अगली ही गेंद पर जड़ा छक्का.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

मार्टिन गुप्टिल के बल्ले से निकला हैदराबाद की पारी का पहला चौका.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं नवदीप सैनी.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

मार्टिन गुप्टिल ने 5 गेंदें खेलकर एक रन लेकर खोला अपना खाता.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

बैंगलोर के लिए उमेश यादव कर रहे हैं पहला ओवर. रिद्धिमान साहा ने पहली ही गेंद पर एक रन लेकर खोला अपना और हैदराबाद का खाता.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी. केन विलियमसन और रिद्धिमान साहा क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का Playing 11.



calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का Playing 11.



calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद की टीम में एक बदलाव किया गया है. अभिषेक शर्मा की जगह यूसुफ पठान को टीम में शामिल किया गया है.



calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

बैंगलोर बनाम हैदराबाद मैच के टॉस का वीडियो, देखें यहां.



calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

अंक तालिका में सबसे नीचे पड़े बैंगलोर के पास अभी केवल 9 ही अंक हैं.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

बैंगलोर ने अपने 13 मैचों में से केवल 4 ही मैच जीते हैं जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के खिलाफ खेला गया बैंगलोर का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने अपने 13 मैचों में से 6 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना करना पड़ा है, हैदराबाद के पास अभी 12 अंक हैं.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

टूर्नामेंट में बैंगलोर के पास खोने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे में ये हैदराबाद का खेल बिगाड़ सकते हैं. फिलहाल अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर है.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज हैदराबाद को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं दूसरी ओर यदि आज केन विलियमसन की हैदराबाद पर विराट कोहली की बैंगलोर भारी पड़ी तो हैदराबाद का प्लेऑफ में जाने का रास्ता बेहद कठिन हो जाएगा.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

IPL 2019 का 54वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.