IPL 12: मुंबई के हाथों सुपरओवर में मैच गंवाने के बाद केन विलियमसन का छलका दर्द, ऐसे बयां किया दुख

मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब रही. मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब रही. मनीष पांडे और मोहम्मद नबी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: मुंबई के हाथों सुपरओवर में मैच गंवाने के बाद केन विलियमसन का छलका दर्द, ऐसे बयां किया दुख

केन विलियमसन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक करीबी मैच में हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उन्हें दुख है कि उनकी टीम सुपर ओवर में नहीं जीत पाई. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 162 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद भी छह विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में गया, जहां मेहमान टीम को हार झेलनी पड़ी. मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब रही. मनीष पांडे (71 नाबाद) और मोहम्मद नबी (30) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पुलवामा के बाद जो मोदी सरकार ने किया है, मनमोहन सरकार मुंबई हमले के समय ही कर सकती थी: सुषमा स्‍वराज

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "मैंने पहले भी कई सुपर ओवर का अनुभव किया है और उस समय भी मुझे हार झेलनी पड़ी थी. मनीष एवं नबी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हमें जीत के करीब ले गए. पहला हाफ हमारे लिए बेहतरीन रहा क्योंकि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया. बस हम मैच जीत नहीं पाए. यह देखकर दुख हुआ कि हमें हार झेलनी पड़ी." सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम ने आठ रन बनाए और राशिद खान से गेंदबाजी कराई, लेकिन वे अपनी की टाल नहीं टाल सके. विलियम्सन ने कहा, "हम देख रहे थे कि सुपर ओवर में कितने रन बना सकते हैं. जब हमने महज आठ रन बनाए तो हमने राशिद को चुना. वह हर चीज में विश्व स्तरीय हैं इसलिए हमने सोचा कि उनसे गेंदबाजी कराना सही होगा."

Source : IANS

Kane Williamson Super Over mumbai-indians Rohit Sharma ipl ipl 12 sunrisers-hyderabad MI vs SRH indian premier league ipl 2019
Advertisment