IPL 12: प्लेऑफ की रेस को जीतने की कोशिशों में कल बैंगलोर से भिड़ेगा राजस्थान, विराट सेना बिगाड़ सकती है खेल

गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल 12 मैचों में अबतक 15 विकेट ले चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल 12 मैचों में अबतक 15 विकेट ले चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: प्लेऑफ की रेस को जीतने की कोशिशों में कल बैंगलोर से भिड़ेगा राजस्थान, विराट सेना बिगाड़ सकती है खेल

image courtesy: IPL

पिछले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स मंगलवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले आईपीएल-12 के मैच में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने उतरेगी. राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है. टीम की कोशिश बीते दो मैचों से चले आ रहे अपने विजयी क्रम को जारी रखने की होगी. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे. इस मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीवन स्मिथ विश्व कप टीम में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे. जाने से पहले स्मिथ जीत के साथ इस संस्करण का समापन करना चाहेंगे. राजस्थान को अपने स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस सीजन में अबतक 12 मैचों में 391 रन बना चुके हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: विश्व कप से पहले ही इंग्लैंड को लगा जबरदस्त झटका, इस खिलाड़ी ने वापस लिया अपना नाम

गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल 12 मैचों में अबतक 15 विकेट ले चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. बैंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार सामना करना पड़ा है. कप्तान कोहली ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के बाद कहा था कि अब उनकी टीम बाकी बचे मैचों में सकारात्मक क्रिकेट खेलेगी. बल्लेबाजी में टीम को एक बार फिर अब्राहम डिविलियर्स और कप्तान कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने इस सीजन में अबतक क्रमश: 431 और 423 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल 12 मैचों में अबतक 16 विकेट हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं. बैंगलोर ने 12 मैचों में चार जीते हैं और आठ हारे हैं. टीम इस समय आठ अंकों के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है.

टीमें:
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे, कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग.

बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबैं, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

Source : IANS

Virat Kohli ipl rcb-vs-rr rajasthan-royals royal-challengers-bangalore indian premier league Ajinkya Rahane ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment