IPL 12, SRH vs KXIP: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स 11 पंजाब को चटाई धूल, प्लेऑफ की रेस में बढ़ाई स्पीड

हैदराबाद के लिए खलील अहमद और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए. संदीप शर्मा को दो सफलताएं मिलीं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, SRH vs KXIP: सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स 11 पंजाब को चटाई धूल, प्लेऑफ की रेस में बढ़ाई स्पीड

image courtesy: IPL

किंग्स इलेवन पंजाब को सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने डेविड वार्नर (81) की बेहतरीन पारी के दम पर पंजाब को 213 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, लेकिन पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर सिर्फ 167 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही हैदराबाद के 12 मैचों में छह जीत, छह हार के साथ 12 अंक हो गए हैं और वह अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर है. पंजाब के लिए लोकेश राहुल ने 56 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाए, लेकिन वह दूसरे छोर से समर्थन के लिए जूझते रहे. हैदराबाद के लिए खलील अहमद और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए. संदीप शर्मा को दो सफलताएं मिलीं. मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 11 के कुल स्कोर बड़ा झटका लगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12: प्लेऑफ में जाने के लिए इन 5 टीमों में होगी आर-पार की लड़ाई, चेन्नई और दिल्ली पहले ही बुक करा चुके हैं टिकट

खलील अहमद ने क्रिस गेल (4) को पवेलियन भेज दिया. गेल के जाने के बाद राहुल और मयंक अग्रवाल (27) ने दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. मयंक 71 के कुल स्कोर पर राशिद की गेंद पर विजय शंकर द्वारा लपके गए. निकोलस पूरन ने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाए लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने एक बेहतरीन कैच लेकर उन्हें बाहर भेज दिया. यहां से पंजाब की उलटी गिनती शुरू हो गई. राशिद खान ने डेविड मिलर (11) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन (0) को आउट कर मेहमान टीम को दबाव में ला दिया. राहुल एक छोर पकड़े हुए थे और उनके साथ थे अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्रभसिमरन सिंह. यह दोनों हालांकि बढ़ती रनगित के मुताबिक रन नहीं कर पाए. राहुल अंतत: 19वें ओवर में खलील का दूसरा शिकार बने.

ये भी पढ़ें- IPL 12: आईपीएल के 12वें सीजन में खत्म हुआ डेविड वॉर्नर का सफर, आखिरी मैच में भी की गेंदबाजों की जमकर धुनाई

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर संदीप ने प्रभसिमरन को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए. संदीप ने आखिरी ओवर में मुजीब उर रहमान को खाता नहीं खोलने दिया. मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन एक-एक रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले, बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हैदराबाद बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर ही 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 212 रन बना पाने में सफल रही. इसमें अहम योगदान सलामी बल्लेबाज वार्नर का रहा जिन्होंने 56 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. वार्नर का यह इस सीजन का आखिरी मैच था. वह विश्व कप टीम के साथ जुड़ने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो रहे हैं. वार्नर ने रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.2 ओवरों में 78 रन जोड़े. पंजाब के कप्तान अश्विन ने साहा को आउट किया. साहा ने 13 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 28 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- IPL 12: प्लेऑफ की रेस को जीतने की कोशिशों में आज बैंगलोर से भिड़ेगा राजस्थान, विराट सेना बिगाड़ सकती है खेल

साहा के जाने के बाद वार्नर को मनीष पांडे का साथ मिला. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई. रविचंद्रन अश्विन ने ही पांडे को 160 के कुल स्कोर पर आउट किया. पांडे ने 25 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 36 रन बनाए. पांडे ने ड्रेसिंग में रूम में अच्छे से सांस भी नहीं ली होगी कि अश्विन ने तीन रन बाद वार्नर को पवेलियन भेज दिया. अंत में मोहम्मद नबी ने 10 गेंदों पर 20, कप्तान केन विलियम्सन ने सात गेंदों पर 14 रन बनाए. विजय शंकर सात और अभिषेक शर्मा पांच रन बनाकर नाबाद रहे. अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट लिए. लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और अर्शदीप को एक-एक सफलता मिली.

Source : IANS

ipl 2019 kings-11-punjab Srh Vs Kxip Live Updates Srh Vs Kxip Live Score ipl Sunrisers Hyderabad Vs Kings 11 Punjab SRH vs KXIP Srh Vs Kxip Live ipl 12 indian premier league sunrisers-hyderabad Srh Vs Kxip Match hyderabad
      
Advertisment