IPL 12: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कल हैदराबाद से भिड़ेगा पंजाब, एक हार बिगाड़ सकता है पूरा खेल

दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं. लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है.

दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं. लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए कल हैदराबाद से भिड़ेगा पंजाब, एक हार बिगाड़ सकता है पूरा खेल

image courtesy: IPL

अपने पिछले मुकाबलों में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब सोमवार को यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल क्रिकेट मैच में जीत के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे. हैदराबाद को अपने पिछले मैच में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब को अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश ने घोषित की अपनी टीम, तस्कीन अहमद और फरहाद को मिली जगह

दोनों टीमों के आईपीएल के 12वें संस्करण में इस समय 11-11 मैचों में 10-10 अंक हैं. लेकिन रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम हैदराबाद से नीचे पांचवें नंबर पर है. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है. जो टीम इस मैच में जीतेगी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी और जो हारेगी उसके लिए आगे की राह कठिन हो जाएगी. हालांकि इस मैच में जीतने वाली टीम को अभी आगे अपने सभी मैच जीतने होंगे, तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

टीमें (संभावित) :
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, डेविड वार्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

Source : IANS

ipl sunrisers-hyderabad kings-11-punjab Ravichandran Ashwin Kane Williamson Indian Premiere League ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment