IPL 12, RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स को हैदराबाद के खिलाफ कोई बड़ा चमत्कार करना होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, RR vs SRH: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

image courtesy: IPL

IPL 2019 का 45वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 161 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे राजस्थान ने 5 गेंदें शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.

Advertisment

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स 5वें स्थान से 6ठें स्थान पर आ गई है. राजस्थान के पास 10 अंक हो गए हैं, स्टीव स्मिथ की टीम अपने 12 मैचों में से 5 मैच जीते हैं, जबकि उन्हें 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अपने 11 मैचों में से 5 मैचों में जीत और 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं, और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4224/rr-vs-sh-45th-match/Scorecard.html

steve-smith Jaipur Kane Williamson ipl 2019 Rr Vs Srh Live Updates Rr Vs Srh Live Score rr-vs-srh ipl ipl 12 Indian Premiere League RR vs SRH LIVE sunrisers-hyderabad Rajasthan Royals Vs Sunrisers Hyderabad RR vs SRH Match rajasthan-royals
      
Advertisment