logo-image

IPL 12, RCB vs KXIP: आखिरी ओवर में आए 2 विकेट, रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स 11 पंजाब को 17 रनों से हराया

IPL 2019 का आज 42वां मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब के बीच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.

Updated on: 25 Apr 2019, 06:27 AM

बेंगलुरू:

IPL 2019 का 42वें मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स 11 पंजाब के बीच खेला गया. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स 11 पंजाब को 17 रनों से हरा दिया. इससे पहले किंग्स 11 पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना डाले. जवाब में पंजाब 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सका.

इस जीत के साथ विराट की टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है. बैंगलोर ने अभी तक खेले गए 11 मैचों में से 4 मैच जीतकर 8 अंकों के साथ ये स्थान हासिल किया है. बैंगलोर के 7वें स्थान पर आने की वजह से राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गया है. इनके अलावा किंग्स 11 पंजाब अब 5वें स्थान पर आ गया है.

calenderIcon 23:47 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है.

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

आखिरी ओवर में आए 2 विकेट, रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स 11 पंजाब को 17 रनों से हराया.

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मुरुगन अश्विन.

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 7वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए हार्डस विल्जोएन. उमेश यादव ने दो गेंदों पर लिए दो विकेट. यादव के पास हैट्रिक लेने का मौका.

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 6ठां विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए अश्विन.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रविचंद्रन अश्विन.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए 6 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का 5वां विकेट गिरा, 46 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. नवदीप सैनी ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद और आखिरी गेंद पर चटकाए दो विकेट.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. नवदीप सैनी ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मिलर को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए चाहिए 12 गेंदों में 30 रन.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को मैच जीतने के लिए 3 ओवर में चाहिए 36 रन.

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 42 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए मोइन अली ने पहली ही गेंद पर राहुल को किया चलता.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद किंग्स 11 पंजाब का स्कोर- 105/2. केएल राहुल- 42, डेविड मिलर- 02.

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं डेविड मिलर.

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, 35 रन बनाकर आउट हुए मयंक अग्रवाल. मार्कस स्टोइनिस ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

9वें ओवर में ही किंग्स 11 पंजाब के 100 रन हुए पूरे. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बेरहमी के साथ कर रहे हैं बैंगलोर के गेंदबाजों की पिटाई.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

केएल राहुल रंग में, 16 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का सहित बना चुके हैं 31 रन.

calenderIcon 22:27 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को लगा बड़ा झटका, ताबड़तोड़ 23 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. उमेश यादव ने बैंगलोर को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी. केएल राहुल और क्रिस गेल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:52 (IST)
shareIcon

यहां देखिए जरा, कहां पहुंच गई गेंद.



calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

20वां ओवर कराने आए हार्डस विल्जोएन ने 27 रन खर्च कर दिए. आखिरी ओवर में 3 छक्के और 2 चौके आए.

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

19वें ओवर में मोहम्मद शमी ने डिविलियर्स के हाथों छक्कों की हैट्रिक खाने के बाद कुल 21 रन खर्च किए.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस की जोड़ी ने आखिरी दो ओवरों में बनाए 48 रन.

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

बैंगलोर में आई छक्कों की आंधी, पंजाब को मिला 203 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

5वें विकेट के लिए एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस के बीच पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

हार्डस विल्जोएन का जबरदस्त स्वागत, डिविलियर्स ने पहली ही गेंद पर जड़ा लंबा छक्का.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

एबी डिविलियर्स ने मोहम्मद शमी के ओवर का बना दिया कबाड़ा, ओवर में आए 21 रन.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

शमी की गेंद पर डिविलियर्स ने जड़ा चमत्कारी छक्का. स्टेडियम की छत पर पहुंची गेंद.

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी के ओवर में टूट पड़े एबी डिविलियर्स, दो गेंदों पर जड़ दिए लगातार 2 छक्के.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

एबी डिविलियर्स ने पूरा किया आईपीएल करियर का 33वां अर्धशतक.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

5वें विकेट के लिए एबी डिविलियर्स और मार्कस स्टोइनिस के बीच 40 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.



calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

मुरुगन अश्विन की गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा जबरदस्त छक्का, गेंद पहुंची दर्शकों के पास.



calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

सचिन तेंदुलकर को 46वें जन्मदिन की बधाई देता हुआ बैंगलोर का समर्थक.



calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

मोइन अली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन.



calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर- 84/4. एबी डिविलियर्स- 15, मार्कस स्टोइनिस- 01.

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

चौथा विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए अक्षदीप नाथ. हार्डस विल्जोएन ने पंजाब को दिलाई चौथी सफलता.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

3 विकेट गिरने के बाद एबी डिविलियर्स के साथ क्रीज पर हैं युवा बल्लेबाज अक्षदीप नाथ.

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

मुसीबत में बैंगलोर की पारी, महज 4 रन बनाकर आउट हुए मोइन अली. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन. अश्विन ने अपने खाते में डाला मैच का पहला विकेट.

calenderIcon 20:52 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा विकेट गिरा, 24 गेंदों पर 43 रनों की धुंआधार पारी खेलने के बाद आउट हुए पार्थिव पटेल. मुरुगन अश्विन ने पटेल को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में चुकता किया पहले ओवर की पिटाई का हिसाब. महज 3 रन देकर विराट कोहली का भेजा पवेलियन.

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एबी डिविलियर्स.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगा जबरदस्त झटका, 13 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली. मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पंजाब को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

अंकित राजपूत ने अपने दूसरे ओवर में फेंकी लगातार दो नो बॉल, दोनों फ्री हिट पर कोई फायदा नहीं उठा पाए पार्थिव पटेल.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी के पहले ओवर में बैंगलोर के बल्लेबाजों ने की जबरदस्त आतिशबाजी, ठोक डाले 15 रन.

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

महज 3 रन के स्कोर पर विराट कोहली को मिला जीवनदान, मोहम्मद शमी की गेंद पर हार्डस विल्जोएन ने छोड़ा बेहद ही आसान कैच.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं पंजाब के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मोहम्मद शमी.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर में दो चौकों सहित आए कुल 12 रन.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

पार्थिव पटेल की जबरदस्त शुरुआत, चौके के साथ खोला अपना और टीम का खाता.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए अंकित राजपूत कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सलामी जोड़ी. विराट कोहली और पार्थिव पटेल क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डगआउट में दिखाई देते हंसी चेहरे.



calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का Playing 11



calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का Playing 11



calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में विराट कोहली की टीम रविचंद्रन अश्विन की किंग्स 11 पंजाब का खेल बिगाड़ सकती है.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

IPL 2019 के 42वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब से हो रहा है.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

नमस्कार आपका स्वागत है न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में..