Advertisment

IPL 12, RCB vs KXIP: बैंगलोर के कोने-कोने में गिरे 21 छक्के, बैंगलोर ने पंजाब को 17 रनों से हराया

पंजाब को चौथे ओवर में 42 रन के स्कोर पर क्रिस गेल के रूप में पहला झटका लगा. गेल ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगााया. आज खेले गए मैच में कुल 21 छक्के लगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, RCB vs KXIP: बैंगलोर के कोने-कोने में गिरे 21 छक्के, बैंगलोर ने पंजाब को 17 रनों से हराया

image courtesy: IPL

Advertisment

अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. बैंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. बैंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, पंजाब को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. बैंगलोर से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को 3.2 ओवर में 42 रन के स्कोर पर क्रिस गेल (23) के रूप में पहला झटका लगा. गेल ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगााया. आज खेले गए मैच में कुल 21 छक्के लगे.

गेल के आउट होने के बाद लोकेश राहुल (42) ने मयंक अग्रवाल (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े. मयंक 102 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में और राहुल टीम के 105 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. राहुल ने 27 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया जबकि मयंक ने 21 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. राहुल के आउट होने के बाद डेविड मिलर (24) और निकोलस पूरन (46) ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर पंजाब की जीत की उम्मीदों को बनाए रखा. लेकिन इसी बीच मिलर के आउट होते ही पंजाब की उम्मीदें भी लगभग समाप्त हो गई. पंजाब को अंतिम 12 गेंदों पर जीत के लिए 30 रन बनाने थे और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद सात विकेट पर 185 रन ही बना सकी.

पंजाब ने अंतिम तीन ओवरों में केवल 18 रन बनाए और पांच विकेट भी गंवाए, जो उसकी हार का सबसे बड़ा कारण रहा. मिलर ने 25 गेंदों पर दो चौके लगाए. पूरन ने 28 गेंदों पर एक चौका और पांच छक्के लगाए. कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने छह, हर्डस विलजोएन ने शून्य रन बनाए. मुरुगन अश्विन और मंदीप सिंह चार रन बनाकर नाबाद लौटे. बैंगलोर की ओर से उमेश यादव ने तीन, नवदीप सैनी ने दो और मार्कस स्टोयनिस तथा मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, बैंगलोर ने अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का बचाव कर लिया.

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर को पहला झटका 3.1 ओवर में 35 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (13) के रूप में लगा. इसके बाद डिविलियर्स ने पार्थिव पटेल (43) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. हालांकि फिर टीम ने 71 के स्कोर पर पटेल को, 76 के स्कोर पर मोइन अली (4) और 81 के स्कोर पर अक्षदीप नाथ (3) के विकेट खो दिए. 81 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में फंसती जा रही बैंगलोर को डिविलियर्स और स्टोयनिस ने पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 121 रन की अविजित साझेदारी कर चार विकेट पर 202 रन के एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया. बैंगलोर ने अंतिम तीन ओवरों में 64 रन बटोरे. डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के लगाए. उनका इस सीजन में यह पांचवां अर्धशतक है. स्टोयनिस ने 34 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाए. पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, कप्तान रविचंद्रन अश्विन और हार्डस विलजोएन ने एक-एक विकेट लिया.

Source : IANS

ipl 2019 royals challengers bangalore marcus stoinis kings-11-punjab ipl rcb vs kxip Indian Premiere League ipl 12 Ab deVilliers Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment