गोल्ड ईटीएफ इनफ्लो जून में पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर रहा
बर्थडे स्पेशल : न्यूजीलैंड का विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने देश के लिए लगाया सबसे धीमा शतक
ब्राजील के लोग भारत की संस्कृति सीखने के इच्छुक : ज्योति किरण शुक्ला
ईसीआई के फैक्ट चेक में खुली तेजस्वी यादव के दावों की पोल
भारत के रिटेल एसेट सिक्योरिटाइजेशन मार्केट में वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज
निर्देशक रविकांत पेरेपु की फिल्म 'बैडएस' का नया पोस्टर जारी
गुरुदत्त के 100 साल : मेलबर्न में मनाया जाएगा भारतीय सिनेमा के लीजेंड की विरासत का जश्न!
1857 से 51 साल पहले भी डगमगाई थी अंग्रेजों की सत्ता, वेल्लोर में फूटा था पहला सैन्य विद्रोह
भारतीय ‘शास्त्रीय गायन की रानी’ परवीना सुल्ता न: जिनकी आवाज ने बिखेरा जादू, 25 की उम्र में मिला ‘पद्मश्री पुरस्कार’

IPL 12, DC vs KXIP: कल अपने ही घर में पंजाब से होगा दिल्ली का मुकाबला, दिल्ली वालों को सता रहा है इस बात का डर

पिछले मैच के नतीजों के बाद मेजबान टीम के चयन पर भी सवाल खड़े किए गए क्योंकि धीमी विकेट पर प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने के स्थान पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल को मौका दिया गया.

पिछले मैच के नतीजों के बाद मेजबान टीम के चयन पर भी सवाल खड़े किए गए क्योंकि धीमी विकेट पर प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने के स्थान पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल को मौका दिया गया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, DC vs KXIP: कल अपने ही घर में पंजाब से होगा दिल्ली का मुकाबला, दिल्ली वालों को सता रहा है इस बात का डर

image courtesy: IPL

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स टीम का तीन मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला रुक गया. अब यह टीम एक बार फिर शनिवार को अपने मैदान पर खेलेगी और इस बार उसके सामने होगी किंग्स इलेवन पंजाब टीम, जो इस मैच में जीत की दावेदार मानी जा रही है. दिल्ली की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 40 रनों की हार के बाद आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई थी. गुरुवार को हुए मैच से पहले वह दूसरे स्थान पर थी. ऐसे में दिल्ली की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने के साथ-साथ तालिका में अपना खोया स्थान हासिल करना होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारत की इस राजनीतिक पार्टी की वजह से पूरी दुनिया में हुई थी देश की बेइज्जती, ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 10 हजार लोगों ने किया था हमला

कप्तान रविचंद्रन अश्विन के अलावा मुजीब उर रहमान और मुरुगन अश्विन जैस बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों से लैस पंजाब की टीम कोटला की धीमी विकेट पर खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी. मेहमान टीम में मौजूद अनुभवी मोहम्मद शमी और प्रतिभाशाली अर्शदीप सिंह जैस तेज गेंदबाजों को भी नहीं भूलना चाहिए. दूसरी ओर, दिल्ली की टीम घर से बाहर किए गए शानदार प्रदर्शन को अपने घरेलू मैदान पर भी दोहराना चाहेगी. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को पिछले मुकाबले में कोटला की धीमी विकेट पर खेलने में बहुत कठिनाई हुई.

ये भी पढ़ें- Dream 11, KKR vs RCB: आज खेले जाने वाले मैच में इस खिलाड़ियों पर लग रही है बोली, ऐसे बनाएं अपनी टीम

पिछले मैच के नतीजों के बाद मेजबान टीम के चयन पर भी सवाल खड़े किए गए क्योंकि धीमी विकेट पर प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने के स्थान पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल को मौका दिया गया. दिल्ली अगर इस संस्करण में प्ले-ऑफ में प्रवेश करना चाहती है तो उसके बल्लेबाजों को यह तर्क देना बंद करना होगा कि विकेट धीमी है और गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही क्योंकि वे समझते है कि पूरे टूर्नामेंट में कोटला की विकेट ऐसी ही रहेगी. गेंदबाजों ने पिछले मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आगामी मैच में भी प्रशंसक चाहेंगे कि वे दमदार गेंदबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाएं.

टीमें (संभावित):
दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कॉलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, कगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

Source : IANS

ipl shreyas-iyer delhi-capitals kings-11-punjab indian premier league Ravichandran Ashwin DC vs KXIP Ferozshah Kotla Stadium ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment