Advertisment

IPL 12, SRH vs CSK: 'तू जा मैं आया', कुछ ऐसा रहा चेन्नई सुपरकिंग्स का हाल.. हैदराबाद को 133 का लक्ष्य

शेन वाटसन और फॉफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 79 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी. खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को शाहबाज नदीम ने वाटसन को बोल्ड करके तोड़ा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, SRH vs CSK: 'तू जा मैं आया', कुछ ऐसा रहा चेन्नई सुपरकिंग्स का हाल.. हैदराबाद को 133 का लक्ष्य

image courtesy: IPL

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन ही बना पाई. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैच में उतरी चेन्नई को शेन वाटसन (31) और फॉफ डु प्लेसिस (45) ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 79 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी. खतरनाक होती जा रही इस साझेदारी को शाहबाज नदीम ने वाटसन को बोल्ड करके तोड़ा. वाटसन ने 29 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए. वाटसन के आउट होते ही टीम ने अगले 20 रन के अंदर ही तीन और विकेट गंवा दिया. इन तीन विकेटों में प्लेसिस, इस मैच में कप्तानी कर रहे सुरेश रैना (13) और केदार जाधव (1) के विकेट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 12: इस कीवी गेंदबाज ने कहा- विश्व कप में बदल जाएगी कोहली की किस्मत, लगातार हार के बाद भी विराट की हुई जबरदस्त तारीफ

इन विकेटों में से लेग स्पिनर राशिद खान ने दो विकेट चटकाए. डु प्लेसिस ने 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. चेन्नई ने इसके दो रन बाद ही 101 के स्कोर पर इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे सैम बिलिंग्स (0) के रूप में अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया. बिलिंग्स के आउट होने के बाद टीम अंतिम 32 गेंदों पर 31 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से वह बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाई. चेन्नई की टीम अंतिम 10 ओवर में केवल 52 रन ही बना पाई. अंबाती रायडू ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 25 और रवींद्र जडेजा ने 20 गेंदों की पारी में नाबाद 10 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो और शाहबाज नदीम, विजय शंकर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.

Source : IANS

david-warner Kane Williamson ipl 2019 MS Dhoni srh-vs-csk Ravindra Jadeja chennai-super-kings. ipl SRH vs CSK LIVE score SRH vs CSK LIVE ipl 12 Srh Vs Csk Live Updates indian premier league sunrisers-hyderabad hyderabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment