logo-image

IPL 12, KXIP vs RR: किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.

Updated on: 17 Apr 2019, 06:40 AM

मोहाली:

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. राजस्थान रॉयल्स को ये मैच जीतने के लिए 183 रनों की जरूरत थी.

पिछले मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया था. पॉइन्ट्स टेबल में रविचंद्रन अश्विन की किंग्स 11 पंजाब 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अभी तक 8 मैच में से केवल 2 मैच में ही जीत नसीब हुई है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.

किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव स्कोर स्कोर और पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4211/kxip-vs-rr-32nd-match/Scorecard.html

calenderIcon 23:38 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया. काम नहीं आई स्टूअर्ट बिन्नी की धुंआधार पारी.

calenderIcon 23:34 (IST)
shareIcon

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जयदेव उनादकट.

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का 7वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए श्रेयस गोपाल. मोहम्मद शमी को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 23:31 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:31 (IST)
shareIcon

स्टूअर्ट बिन्नी की ताबड़तोड़ बैटिंग, 6 बॉल में बना चुके हैं 23 रन.

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

क्रीज पर हैं दो नए बल्लेबाज, स्टूअर्ट बिन्नी और श्रेयस गोपाल.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

अर्शदीप सिंह को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का 6ठां विकेट गिरा, 26 रन बनाकर आउट हुए अजिंक्य रहाणे.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

एश्टन टर्नर के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, पहली ही बॉल पर आउट हुए एश्टन टर्नर. मुरुगन अश्विन को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एश्टन टर्नर.

calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाते ही आउट हुए राहुल त्रिपाठी. राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा. अश्विन को मिली दूसरी विकेट.

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 122/2.



calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

चोटिल मुजीब उर रहमान की जगह गेंदबाजी कराने आए हैं मंदीप सिंह.

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

शमी के ओवर में आया दूसरा चौका, इस बार राहुल त्रिपाठी ने बॉल को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए 8 ओवर में 98 रनों की जरूरत है.



calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी के लिए एक बार फिर खराब शुरुआत, पहली ही गेंद पर रहाणे ने लगाया चौका.

calenderIcon 22:52 (IST)
shareIcon

रहाणे ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर राहुल त्रिपाठी को थमाई स्ट्राइक.

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

आज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे.

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, 27 रन बनाकर आउट हुए संजू सैमसन. अश्विन को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 89/1. राहुल त्रिपाठी- 36, संजू सैमसन- 22.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में खर्च कर दिए 12 रन.

calenderIcon 22:39 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी के पहले ही ओवर की दुर्गति, दो गेंदों पर संजू सैमसन ने जड़ दिए दो चौके.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

ओपनिंग करने आए राहुल त्रिपाठी कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी. 



calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

अपना पहला ओवर कराने आए हैं मोहम्मद शमी.

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

चौका बचाने के चक्कर में चोटिल हुए मुजीब उर रहमान, कंधे में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर गए.

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

अर्शदीप सिंह की गेंद पर निकोलस पूरन द्वारा पकड़ी गई शानदार कैच की वीडियो.



calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन कराने आए हैं अपना पहला ओवर.



calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

आईपीएल करियर का पहला विकेट चटकाने के बाद जश्न मनाते अर्शदीप सिंह, देखें वीडियो.



calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 51/1. राहुल त्रिपाठी- 19, संजू सैमसन- 01.

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

अर्शदीप सिंह ने जॉस बटलर के बड़े विकेट के साथ शुरू किया आईपीएल का सफर.



calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

अर्शदीप सिंह की गेंद पर राहुल त्रिपाठी का खूबसूरत शॉट, 4 रन.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

बटलर की विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं संजू सैमसन.

calenderIcon 22:17 (IST)
shareIcon

आईपीएल में राहुल त्रिपाठी बतौर ओपनर 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.



calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए जॉस बटलर. डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने पंजाब को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं बॉलावुड अभिनेता सोनू सूद.



calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, अब तक लगा चुके हैं 2 छक्के.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

आईपीएल में डेब्यू करने वाले अर्शदीप सिंह कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में आई राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी, जॉस बटलर और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर.

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

क्रीज पर आते ही फॉर्म में आए रविचंद्रन अश्विन धवल कुलकर्णी के सफल ओवर को कर दिया बर्बाद, आखिर की दो गेंदों पर जड़ दिए 2 छक्के.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

रविचंद्रन अश्विन ने चौके के साथ खोला खाता.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

धवल कुलकर्णी के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए डेविड मिलर. पंजाब का 6ठां विकेट गिरा.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं रविचंद्रन अश्विन.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

पंजाब का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए जोफ्रा आर्चर. एक ही ओवर वापस लौटाए दो बल्लेबाज.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

6ठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं मंदीप सिंह.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. जोफ्रा आर्चर को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महंगे साबित हुए जयदेव उनादकट. 4 ओवर में एक विकेट लेकर खर्च किए 48 रन.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

डेविड मिलर का सुपर शॉट, गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट के चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हुए केएल राहुल.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, 52 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

केएल राहुल के धमाकेदार छक्कों की वीडियो.



calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

सनसनाते चौके के साथ केएल राहुल ने पूरी की अपनी फिफ्ची. आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक हुआ पूरा.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने फ्री हिट पर नहीं खर्च किया एक भी रन. केएल राहुल से नहीं खेली गई तेज तर्रार यॉर्कर.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

केएल राहुल खेलेंगे जोफ्रा आर्चर की फ्री हिट.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

बाल-बाल बचे डेविड मिलर, जोफ्रा आर्चर की नो बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए. भाग कर एक रन भी किया पूरा.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

अपने कोटे के 4 ओवर में श्रेयस गोपाल ने खर्च किए 31 रन, नहीं मिली कोई सफलता.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल ने अपने चौथे ओवर में खर्च किए सिर्फ 4 रन.

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 136/2. केएल राहुल- 45, डेविड मिलर- 30.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट के ओवर में केएल राहुल और डेविड मिलर ने बनाए 20 रन. आज के मैच का बना सबसे महंगा ओवर.

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

काफी महंगा साबित हो रहा है उनादकट का ओवर, केएल राहुल ने जड़ा एक और छक्का.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट के ओवर में आया दूसरा शॉट, डेविड मिलर के बल्ले से निकला धांसू छक्का.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए केएल राहुल और डेविड मिलर के बीच 34 गेंदों में हुई 53 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट की पहली ही गेंद पर केएल राहुल का खूबसूरत शॉट, 4 रन.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

ईश सोढ़ी के आखिरी ओवर में आए 19 रन, 4 ओवर के स्पेल में सोढ़ी ने मयंक अग्रवाल का विकेट लेकर खर्च किए 41 रन.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

सोढ़ी के ओवर में पड़ा दूसरा छक्का, इस बार डेविड मिलर ने उड़ाया शॉट.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

ईश सोढ़ी के आखिरी ओवर में केएल राहुल का दूसरा शॉट. इस बार गेंद पहुंची दर्शकों के पास, मिले 6 रन.

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

अपने कोटे का आखिरी ओवर कराने के लिए आए हैं ईश सोढ़ी.

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल की गेंद पर डेविड मिलर ने लगाया अपना पहला चौका.

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के आउट होने के बाद कछुए जैसी चाल से चल रही है किंग्स 11 पंजाब की पारी, 12 ओवर के बाद बने केवल 89 रन.

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

आखिरकार केएल राहुल के बल्ले से निकल ही गई पहली बाउंड्री, मिले 4 रन.

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब के लिए पूरे किए 1000 रन.



calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 75/2. केएल राहुल- 13, डेविड मिलर- 02.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल की विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

calenderIcon 20:25 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को लगा बड़ा झटका, 30 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर- 34/0. केएल राहुल- 04, क्रिस गेल- 30.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में खर्च किए सिर्फ 2 रन.

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर की शानदार फील्डिंग, राजस्थान रॉयल्स के लिए बचाए 4 रन.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट के खराब ओवर के बाद चौथा ओवर कराने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

संजू सैमसन की धांसू विकेट कीपिंग, राजस्थान के लिए बचाए 4 रन.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट के ओवर में गेल और पंजाब ने बटोरे 12 रन.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

उनादकट की दूसरी गेंद पर भी क्रिस गेल ने उड़ाया छक्का. तीन गेंदें खाली जाने के बाद अगली दो गेंदों पर आ चुके हैं 12 रन.

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

क्रिस के बल्ले से निकला आज के मैच का पहला छक्का. जयदेव उनादकट की गेंद पर फील्डर के हाथ से कुछ इंचों की दूरी से निकल गई गेंद.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जयदेव उनादकट, दोनों बल्लेबाज एक-एक रन लेकर खोल चुके हैं खाता.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर में खर्च किए केवल 2 रन.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

सिंगल लेकर केएल राहुल ने खोला अपना खाता, अब क्रिस गेल करेंगे धवल कुलकर्णी का सामना.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहला ओवर कराएंगे धवल कुलकर्णी.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आई किंग्स 11 पंजाब की सलामी जोड़ी. केएल राहुल और क्रिस गेल हैं क्रीज पर.

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब में आज युवा क्रिकेटर अर्शदीप सिंह डेब्यू कर रहे हैं.



calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किंग्स 11 पंजाब का Playing 11.



calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

यहां देखें राजस्थान रॉयल्स का Playing 11.



calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

आईपीएल में आज डेब्यू करेंगे ऑस्ट्रेलिया के एश्टन टर्नर.



calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

चोटिल मोसेस हेनरिक्स को मैदान के बाहर ले जाते हुए साथी खिलाड़ी.



calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

फोटोग्राफी में हाथ आजमाते हुए किंग्स 11 पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी.



calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब को सपोर्ट करने के लिए इंग्लैंड से भी आए हैं पंजाबी फैंस.



calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के समर्थकों में आज नन्हे बच्चों से लेकर बूढ़े तक मौजूद हैं.



calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

पंजाब में हल्ला बोलते हुए राजस्थान रॉयल्स के फैंस.



calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के गढ़ में पहुंचे राजस्थान रॉयल्स के समर्थक.



calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर किंग्स 11 पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अभी तक 7 मैच में से केवल 2 मैच में ही जीत नसीब हुई है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

पॉइन्ट्स टेबल में रविचंद्रन अश्विन की किंग्स 11 पंजाब 8 मैचों में 4 जीत के साथ 5वें नंबर पर है.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

पिछले मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया था.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 लाइव ब्लॉग में.