IPL 12, KXIP vs RR: किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, KXIP vs RR: किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया

image courtesy: IPL

IPL 2019 का 32वां मैच आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जहां किंग्स 11 पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स 11 पंजाब ने 20 ओवर में 182 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया. राजस्थान रॉयल्स को ये मैच जीतने के लिए 183 रनों की जरूरत थी.

Advertisment

पिछले मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हरा दिया था. पॉइन्ट्स टेबल में रविचंद्रन अश्विन की किंग्स 11 पंजाब 9 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन में अभी तक 8 मैच में से केवल 2 मैच में ही जीत नसीब हुई है. राजस्थान रॉयल्स 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है.

किंग्स 11 पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव स्कोर स्कोर और पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ. लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4211/kxip-vs-rr-32nd-match/Scorecard.html

KXIP vs RR Live Score ipl 2019 is bindra stadi kings-11-punjab Kxip Vs Rr Live Updates Mohali ipl Kxip Vs Rr Live ipl 12 indian premier league rajasthan-royals Ravichandran Ashwin Kings 11 Punjab Vs Rajasthan Royals Ajinkya Rahane KXIP vs RR
      
Advertisment