IPL 12, KXIP vs RR: केएल राहुल और अश्विन की आतिशबाजी, पंजाब ने राजस्थान को दिया 183 रनों का लक्ष्य

मयंक अग्रवाल ने जरूर आक्रामकता दिखाई, दो शानदार छक्का तथा एक चौका मारा, लेकिन वह अपनी पारी को 26 के निजी स्कोर से आगे नहीं ले पाए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने राजस्थान को उनसे छुटकारा दिलाया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, KXIP vs RR: केएल राहुल और अश्विन की आतिशबाजी, पंजाब ने राजस्थान को दिया 183 रनों का लक्ष्य

image courtesy: IPL

IPL 2019 में आज किंग्स इलेवन पंजाब ने आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने 183 रनों की मजबूत चुनौती रखी है. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर खेलने उतरी पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 52 और डेविड मिलर ने 40 रनों की पारियां खेलीं. आखिरी के ओवर में कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने चार गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाकर पंजाब को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर दिया. इससे पहले, क्रिस गेल (30) और राहुल टीम को तेज शुरुआत नहीं दे पाए. गेल अपने रंग में आते, इससे पहले ही जोफ्रा आर्चर ने उन्हें विकेट के लिए पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया.

Advertisment

मयंक अग्रवाल ने जरूर आक्रामकता दिखाई, दो शानदार छक्का तथा एक चौका मारा, लेकिन वह अपनी पारी को 26 के निजी स्कोर से आगे नहीं ले पाए. लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने राजस्थान को उनसे छुटकारा दिलाया. राहुल दूसरे छोर पर थे और डेविड मिलर उनके साथ थे. लेकिन, रनगति में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा था. 13 ओवरों में पंजाब का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 97 रन ही था. यहां से राहुल और मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी दिखानी शुरू की और हर ओवर में एक-दो बाउंड्री लेने लगे. 15 ओवर में इन दोनों ने टीम का स्कोर 136 रनों तक पहुंचा दिया. राहुल ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

वह अगले ओवर में जयेदव उनादकट का शिकार हो गए. उनका विकेट 152 के कुल स्कोर पर गिरा. राहुल ने 47 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया. मिलर भी आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों की पारी में दो चौके और दो छक्के मारे. आखिरी ओवर की पांच गेंदों पर पंजाब ने कुल 18 रन लेकर मजबूत स्कोर हासिल किया. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए. धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और ईश सोढ़ी ने एक-एक सफलता हासिल की.

Source : IANS

KXIP vs RR Live Score ipl 2019 kings-11-punjab Kxip Vs Rr Live Updates Mohali ipl Kxip Vs Rr Live ipl 12 indian premier league rajasthan-royals Ravichandran Ashwin Kings 11 Punjab Vs Rajasthan Royals Ajinkya Rahane KXIP vs RR
      
Advertisment