IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा में खेला गया. जहां किंग्स 11 पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. इस जीत के साथ ही किंग्स 11 पंजाब अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर आ गई है.
किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का LIVE SCORE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4201/kxip-vs-sh-22nd-match/Scorecard.html