IPL 12, KXIP vs SRH: शेर की तरह खेले केएल राहुल, पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा में खेला जा रहा है. हैदराबाद अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब 6ठें स्थान पर है.

IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा में खेला जा रहा है. हैदराबाद अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है तो वहीं पंजाब 6ठें स्थान पर है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, KXIP vs SRH: शेर की तरह खेले केएल राहुल, पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया

image courtesy: IPL

IPL 12 के 22वें मुकाबले में आज किंग्स 11 पंजाब का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मोहाली के आईएस बिंद्रा में खेला गया. जहां किंग्स 11 पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. इस जीत के साथ ही किंग्स 11 पंजाब अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर आ गई है.

Advertisment

किंग्स 11 पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का LIVE SCORE देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://cricket.newsnation.in/cricket/4201/kxip-vs-sh-22nd-match/Scorecard.html

ipl sunrisers-hyderabad kings-11-punjab indian premier league ipl 2019 ipl 12 Kings 11 Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Kings 11 Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Match Kings 11 Punjab Vs Sunrisers Hyderabad Live Kings 11 Punjab Vs Sunrisers Hyderabad L
      
Advertisment