IPL 12: सिर्फ छक्कों की बरसात के लिए ही नहीं बल्कि इस खास वजह से भी बना हुआ है आंद्रे रसेल का जबरदस्त भौकाल

कोलकाता नाइट राइडर्स के विध्वंसक बल्लेबाज रसेल ने लीग के मौजूदा 12वें संस्करण में अब तक 121 गेंदों पर 257 रन बनाए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के विध्वंसक बल्लेबाज रसेल ने लीग के मौजूदा 12वें संस्करण में अब तक 121 गेंदों पर 257 रन बनाए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12: सिर्फ छक्कों की बरसात के लिए ही नहीं बल्कि इस खास वजह से भी बना हुआ है आंद्रे रसेल का जबरदस्त भौकाल

image courtesy: IPL

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल जिस तरह मैदान में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, मैदान के बाहर वह अपने फैशन से लोगों का दिल जीतते हैं. कार्तिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "विदेशियों में रसेल को फैशन की भी काफी अच्छी समझ है." रसेल ने लीग के मौजूदा 12वें संस्करण में अब तक 121 गेंदों पर 257 रन बनाए हैं. यह पूछे जाने पर कि टीम में भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग की सबसे अच्छी समझ किसे हैं, उन्होंने कहा, "कुलदीप यादव के कपड़े वास्तव में बहुत अच्छे हैं, शुभमन गिल है, जो बहुत स्टाइलिश है. मेरी नजर में नीतीश राणा भी है. ये सभी बहुत फैशन वाले हैं."

Advertisment

ये भी पढ़ें- Birthday Special: आज ही के दिन जन्मे थे वीनू मांकड, जिनके नाम पर पड़ा था मांकडिंग रन आउट.. जानिए कैसे

यह पूछे जाने पर कि इस समय कौन सी टीम दावेदार है, कार्तिक ने कहा, "यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम दावेदार है क्योंकि सभी आठ टीमें बराबरी पर हैं. यह भी कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी है. सभी टीमें समान रूप से संतुलित हैं. जो टीम अपने मैच के दिन बेहतर खेलेगी, वही विजेता बनेगी." कोलकाता की टीम इस समय छह मैचों के बाद आठ अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

Source : IANS

ipl kolkata-knight-riders shubhman-gill dinesh-karthik indian premier league Kuldeep Yadav Andre Russel ipl 2019 ipl 12
      
Advertisment