/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/13/dinesh-karthik-2-67.jpg)
image courtesy: IPL
IPL 2019 में सबसे खतरनाक दिखाई दे रही कोलकाता नाइट राइडर्स का हौंसला लगातार दो मैच हारने के बाद भी नहीं डगमगाया है. शुक्रवार को ईडन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली ने इस सीजन में दोनों बार कोलकाता को हार का मुंह देखने को मजबूर किया है. कोलकाता के लिए टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली थी. 39 गेंदों पर खेली गई इस पारी में गिल ने 2 छक्के और 7 चौके लगाए थे. कोलकाता के लिए ओपनिंग करने आए गिल एक छोर पर क्रीज पर डटे रहे, जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पा रहा था. शुभमन गिल कोलकाता के चौथे खिलाड़ी के रूप में आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 115 रन हो चुका था.
Sensational
Scintillating
Superb @RealShubmanGill brings up his first 5⃣0⃣ in #VIVOIPL 2019. 👏#KKRvDC#KKRHaiTaiyaarpic.twitter.com/9jkZJ6V0aC— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 12, 2019
ये भी पढ़ें- IPL 12, MI vs RR: आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, अब तक 5 मैच हार चुकी है रहाणे की टीम
मैच हारने के बाद कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने बल्लेबाज शुभमन गिल की काफी तारीफें की. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के पास एक बहुत ही शानदार ताकत है, जो उन्हें दबाव में भी शांत रहने के लिए प्रेरित करती है. कार्तिक ने कहा, "वह कठिन परिस्थितियों में शांत रहते हैं जोकि एक बेहतरीन स्किल है. उन्होंने हमारे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वह जानते हैं कि जब भी मौका होगा उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर भेजा जाएगा. अगर ऐसा नहीं भी होता है तो वह नंबर-7 पर बल्लेबाजी करके और टीम को जीत दिलाकर खुश हैं. मैं समझता हूं कि हमने उन्हें यह सभी चीजें बता दी थी और वह इससे खुश हैं." दिल्ली के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कोलकाता अभी भी 8 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बरकरार है.
Source : Sunil Chaurasia