IPL12, DC vs RR: आखिरी लीग मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैपिटल्स अब आईपीएल (IPL) के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) रायल्स को बड़े अंतर से हराकर शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.

प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) कैपिटल्स अब आईपीएल (IPL) के अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) रायल्स को बड़े अंतर से हराकर शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL12, DC vs RR: आखिरी लीग मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

DCvRR: आखिरी लीग मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 2019 के 12वें सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इससे पहले राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, टीम में 2 बदलाव किए गए हैं, स्टीव स्मिथ की जगह ईश सोढ़ी और जयदेव उनादकट की जगह कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया है.

Advertisment

वहीं दिल्ली की टीम भी 3 बदलाव के साथ उतरी है, क्रिस मॉरिस की जगह कीमो पॉल, सुचित की जगह इशांत शर्मा और कगिसो रबाडा की जगह ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया गया है.

IPL 2019 Live Score, DC vs RR Live Cricket Match Score: लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

Match Highlights:

  • May 04, 2019 19:22 IST

    ईश सोढ़ी की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर अपने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक लगाया और दिल्ली की टीम ने राजस्थान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की नौंवी जीत दर्ज की.



  • May 04, 2019 19:17 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं श्रेयस गोपाल और पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रदरफोर्ड ने स्वागत किया यहां पर लेकिन अगली ही गेंद पर वापसी करते हुए गोपाल ने रदरफोर्ड को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराकर दिल्ली को 5वां झटका दिया. पंत ने पांचवी गेंद पर एक और छक्का लगाया.

    16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 115/5



  • May 04, 2019 19:10 IST

    वरुण एरॉन आए हैं गेंदबाजी करने, आखिरकार काफी देर बाद दिल्ली के लिए इस ओवर से बाउंड्री आई, पंत ने ओवर की पांचवी गेंद पर पहले छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर चौका लगाया.

    15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 100/4



  • May 04, 2019 19:02 IST

    ईश सोढी अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, और चौथी गेंद पर दिल्ली को इनग्रम के रूप में चौथा झटका दिया. 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 84/4



  • May 04, 2019 18:55 IST

    अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं कृष्णप्पा, शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए गोथम ने, 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 81/3



  • May 04, 2019 18:52 IST

    श्रेयस गोपाल दूसरे छोर से अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, 2 रन आए हैं इस ओवर से , 12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 77/3



  • May 04, 2019 18:49 IST

    11वें ओवर के लिए कृष्णप्पा गौथम आए हैं, इस ओवर से सिर्फ 5 रन आए. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 75/3



  • May 04, 2019 18:46 IST

    स्टुअर्ट बिनी आए हैं 10वें ओवर में गेंदबाजी करने, इस ओवर से 6 रन आए. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 70/3



  • May 04, 2019 18:41 IST

    नौंवे ओवर के लिए गौथम को बुलाया गया है, शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर से सिर्फ 1 रन आए.

    9 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 64/3



  • May 04, 2019 18:38 IST

    8वें ओवर के लिए श्रेयस गोपाल आए हैं गेंदबाजी करने और तीसरी गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में श्रेयस अय्यर ने लिविंगस्टोन को कैच थमा दिया. दिल्ली को तीसरा झटका लगा यहां पर. कॉलिन इनग्रम आए हैं यहां बल्लेबाजी करने, इस ओवर से महज 3 रन आए.

    8 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 63/3



  • May 04, 2019 18:33 IST

    रियान पराग आए हैं गेंदबाजी करने, श्रेयस अय्यर ने पहली गेंद पर 1 रन लेकर पंत को स्ट्राइक दी जिसके बाद पंत ने तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार 2 छक्के जड़े. इस ओवर से 14 रन आए.

    7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 60/2



  • May 04, 2019 18:27 IST

    ईश सोढ़ी अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, श्रेयस अय्यर ने दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाकर उनका स्वागत किया. आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने भी चौका लगाकर पारी में अपना खाता खोला.

    6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 46/2



  • May 04, 2019 18:25 IST

    श्रेयस गोपाल को बुलाया गया है 5वें ओवर के लिए और शानदार गेंदबाजी कराते हुए सिर्फ 1 रन दिए गोपाल ने, 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 29/2



  • May 04, 2019 18:24 IST

    ईश सोढ़ी आए हैं चौथा ओवर लेकर और पहली ही गेंद पर शिखर धवन को रियान पराग के हाथों कैच कराकर दिल्ली को पहला झटका दिया, अगली ही गेंद पर सोढ़ी ने पृथ्वी शॉ को बोल्ड मारकर दिल्ली का दूसरा विकेट गिराया. बेहद शानदार ओवर दो विकेट आए मेडन ओवर के साथ.

    4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 28/2



  • May 04, 2019 18:21 IST

    तीसरे ओवर में ओशाने थॉमस आए हैं गेंदबाजी करने, शिखर धवन ने पहली और तीसरी गेंद पर चौका लगाकर थॉमस का स्वागत किया वहीं आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने भी चौका लगाया. 

    इस ओवर से 13 रन आए. 

    3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 28/0



  • May 04, 2019 18:19 IST

    दूसरे ओवर के लिए वरुण एरॉन को बुलाया गया है, तीसरी गेंद पर लेग बाई के रूप में 4 रन आए. इस ओवर से 9 रन आए जिसकी बदौलत 2 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 15/0



  • May 04, 2019 18:16 IST

    दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन बल्लेबाजी करने आए हैं, जबकि राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम आए हैं, पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 रन दिए.

    पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 6/0



  • May 04, 2019 17:47 IST

    20वें ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट आए हैं, रियान पराग ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर स्वागत किया उनका. चौथी गेंद पर पराग ने एक और छक्का लगाया और आईपीएल का पहला अर्धशतक पूरा किया. वह आईपीएल की इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 

    Youngest at the time of maiden IPL fifty:
    17y 175d Riyan Parag (2019) *
    18y 169d Sanju Samson (2013)
    18y 169d Prithvi Shaw (2018)
    18y 212d Rishabh Pant (2016)
    18y 237d Shubman Gill (2018)

    आखिरी गेंद पर बोल्ट ने पराग को रदरफोर्ड के हाथों कैच कराकर नौंवा झटका दिया और राजस्थान की पारी 115/9 पर समाप्त हो गई. दिल्ली को जीतने के लिए 116 रनों की दरकार है.



  • May 04, 2019 17:44 IST

    रदरफोर्ड को 19वें ओवर जिम्मेदारी के लिए बुलाया गया है, शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन ही दिए और राजस्थान के 100 रन भी पूरे हो गए यहां पर.

    19 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 100/8



  • May 04, 2019 17:43 IST

    ट्रेंट बोल्ट आए हैं 18वां ओवर लेकर, इस ओवर में आते ही बोल्ट ने अपनी टीम को 8वीं सफलता दिलाई. ईश सोढ़ी को अमित मिश्रा के हाथों कैच कराकर 8वां झटका दिया राजस्थान की टीम को.

    18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 97/8



  • May 04, 2019 17:41 IST

    17वें ओवर के लिए इशांत शर्मा आपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, इशांत ने पहले 2 वाइड और फिर 2 वाइड फेंकी जिसके बाद रियान पराग ने लगातार तीसरी और चौथी गेंद पर 2 लगातार चौके जड़े. राजस्थान के लिए बड़ा ओवर, 18 रन आए.

    17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 93/7



  • May 04, 2019 17:39 IST

    16वें ओवर के लिए कीमो पॉल आए हैं गेंदबाजी करने, इस ओवर से महज 5 रन आए. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75/7



  • May 04, 2019 17:38 IST

    15वें ओवर के लिए अक्षर पटेल आए हैं गेंदबाजी करने, इस ओवर से महज 3 रन आए. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 70/7



  • May 04, 2019 17:06 IST

    अमित मिश्रा एक बार फिर आए हैं गेंदबाजी करने अपना आखिरी ओवर लेकर और आते ही दूसरी गेंद पर कृष्णप्पा गौतम को इशांत शर्मा के हाथों कैच कराकर राजस्थान को 7वां झटका दिया यहां पर. इस ओवर से सिर्फ 3 रन दिए. अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके.

    14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 67/7 



  • May 04, 2019 17:03 IST

    13वें ओवर के लिए अक्षर पटेल आए हैं, काफी देर बाद राजस्थान के लिए बाउंड्री आई है यहां पर वो भी कृष्णप्पा गौतम के बल्ले से. 

    13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 63/6



  • May 04, 2019 17:00 IST

    अमित मिश्रा 12वां ओवर लेकर आए हैं और दूसरी ही गेंद पर श्रेयस गोपाल का विकेट लेकर राजस्थान की टीम को 5वां झटका दिया है यहां पर, रिषभ पंत ने यहां पर स्टंप कर दिया गोपाल को. अगली ही गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को पंत के हाथों कैच करार छठा झटका दिया यहां पर. यहां पर अमित मिश्रा के नाम एक और हैट्रिक हो सकती थी लेकिन ट्रेंट बोल्ट कृष्णप्पा गौतम का कैच पकड़ पाने में नाकाम रहे.

    12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 58/6



  • May 04, 2019 16:53 IST

    अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं कीमो पॉल, पहली 3 गेंद खाली होने के बाद अगली 3 गेंद में सिर्फ 2 रन आए. राजस्थान के बल्लेबाज रन बनाने को तरसते हुए.

    11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 57/2



  • May 04, 2019 16:49 IST

    10वें ओवर के लिए अमित मिश्रा आए हैं और शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर से सिर्फ 4 रन दिए. 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 55/4



  • May 04, 2019 16:43 IST

    कीमो पॉल आए हैं नौंवा ओवर लेकर, रियान पराग ने तीसरी गेंद पर सामने की ओर चौका लगाकर अपनी टीम के लिए 4 रन और बटोर इसके साथ ही राजस्थान के 50 रन भी पूरे हो गए.

    9 ओवर की समाप्ति पर राजस्थान का स्कोर 51/4



  • May 04, 2019 16:41 IST

    अमित मिश्रा आए हैं 8वें ओवर के लिए,पहली 4 गेंद में 5 रन लेने के बाद पांचवी गेंद पर रियान पराग ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाया. इस ओवर से 9 रन आए.

    8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 44/4



  • May 04, 2019 16:35 IST

    श्रेयस गोपाल और रियान पराग राजस्थान की बल्लेबाजी की आखिरी आशा है यहां पर, 7वें ओवर में अक्षर पटेल ने 5 रन दिए.

    7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 35/4



  • May 04, 2019 16:31 IST

    अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं इशांत शर्मा, पहली गेंद पर लोमरोर का चीकी शॉट और टीम के लिए 4 रन बटोरे यहां पर. इस ओवर में एक और सफलता अर्जित की है दिल्ली के लिए. राजस्थान के लिए लोमरोर 8 रन बनाकर पंत के हाथों कैच हुए और राजस्थान को चौथा झटका लगा. इशांत शर्मा की धीमी गेंदे यहां पर काफी कारगर साबित होते हुए.

    6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 30/4



  • May 04, 2019 16:27 IST

    अक्षर पटेल आए हैं गेंदबाजी करने 5वें ओवर में, पहली गेंद पर 2 रन लेने के बाद दूसरी गेंद पर एक और रन लेना चाह रहे थे सैमसन लेकिन ऋषभ पंत की चुस्ती की बदौलत यहां पर रन आउट हो गए संजू सैमसन. 

    5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 26/3



  • May 04, 2019 16:21 IST

    चौथे ओवर के लिए इशांत शर्मा ने वापसी की है, इशांत की तीसरी गेंद पर बाल-बाल बचे लिविंगस्टोन, कीमो पॉल गेंद तक पहुंच पाने में असफल रहे और गेंद सामने की दिशा में 4 रन के लिए पहुंच गई. और पांचवी गेंंद पर लिविंगस्टोन को बोल्ड मारकर इशांत ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया. लिविंगस्टोन 14 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी करने आए लोमरोर ने चौका जड़ कर पारी की शुरुआत की.

    4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 24/2



  • May 04, 2019 16:14 IST

    तीसरे ओवर के लिए ट्रेंट बोल्ट आए हैं गेंदबाजी करने, वहीं रहाणे के आउट होने के बाद सैमसन बल्लेबाजी करने आए हैं. बोल्ट का एक और शानदार ओवर महज 4 रन आए हैं इस ओवर में.

    3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 15/1



  • May 04, 2019 16:09 IST

    दूसरे ओवर के लिए इशांत शर्मा आए हैं गेंदबाजी करने, लिविंगस्टोन ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर इशांत का स्वागत किया और पारी की पहली बाउंड्री भी लगाई, और आखिरी गेंद पर इशांत ने अजिंक्य रहाणे को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया.

    2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 11/1



  • May 04, 2019 16:03 IST

    दिल्ली के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में महज 4 रन दिए, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने 2 और लिविंग्सटोन ने 2 रन बनाए.

    पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4/0



  • May 04, 2019 16:01 IST

    राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे और लिविंग्स्टोन बल्लेबाजी करने आए हैं वहीं दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी करने आए हैं.



  • May 04, 2019 15:49 IST

    राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, रियान पराग, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, ओशाने थॉमस, वरुण एरॉन। 



  • May 04, 2019 15:49 IST

    दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बाउल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल। 



  • May 04, 2019 15:48 IST

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम



  • May 04, 2019 15:46 IST

    राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, टीम में 2 बदलाव किए गए हैं, स्टीव स्मिथ की जगह ईश सोढ़ी और जयदेव उनादकट की जगह कृष्णप्पा गौतम को शामिल किया गया है.



  • May 04, 2019 15:46 IST

    राजस्थान रॉयल्स की टीम 



  • May 04, 2019 15:39 IST

    वहीं दिल्ली की टीम भी 3 बदलाव के साथ उतरी है, क्रिस मॉरिस की जगह कीमो पॉल, सुचित की जगह इशांत शर्मा और कगिसो रबाडा की जगह ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया गया है.



  • May 04, 2019 15:08 IST

    पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तब गोपाल ने धवन और पृथ्वी शॉ को अपना शिकार बनाया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 36 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जमाया था.



  • May 04, 2019 15:07 IST

    विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को अपनी फिरकी पर नचा चुके गोपाल के सामने इस बार शिखर धवन, ऋषभ पंत का विकेट लेना चुनौती होगा. इसमें हालांकि कोटला की धीमी पिच उनकी मदद कर सकती है.



  • May 04, 2019 15:07 IST

    स्मिथ और रबाडा की चर्चा इस मैच से पहले काफी की जा रही है लेकिन एक और खिलाड़ी है जिस पर सभी की निगाहें रहेंगी, वो है श्रेयस गोपाल. 



  • May 04, 2019 15:07 IST

    स्मिथ की जगह एश्टोन टर्नर अंतिम ग्यारह में हो सकते हैं . स्मिथ, जोस बटलर और बेन स्टोक्स के जाने से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बल्लेबाजी कमजोर हुई जिससे रहाणे, संजू सैमसन और लियाम लिविंगस्टोन पर दबाव आ गया है.



  • May 04, 2019 15:07 IST

    कप्तान स्टीव स्मिथ विश्व कप (World Cup) की तैयारी के लिये ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं लिहाजा अजिंक्य रहाणे फिर कमान संभालेंगे.



  • May 04, 2019 15:07 IST

    दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराने से उसके 13 अंक हो जायेंगे. रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ उसका पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था. 



Advertisment