logo-image

IPL12: दिल्ली के सामने 'विराट' चुनौती से पहले जानें क्या बोले कप्तान श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी. यह मैच 28 अप्रैल को होना है.

Updated on: 28 Apr 2019, 06:30 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि इस समय टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और खिलाड़ी भी मैच जिताने की जिम्मेदारी ले रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस समय आईपीएल (IPL) के 12वें संस्करण में 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ 14 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है. टीम को अब रविवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ अपना अगला मैच खेलना है. 

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी. यह मैच 28 अप्रैल को होना है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'निश्चित रूप से अभी हमारा आधा ही काम हुआ है और अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए हमें तीन में से एक और मैच जीतने की जरूरत है. मुझे लगता है कि इस समय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है और वे मैच जिताने की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इस समय हम की जीत को लेकर काफी सकारात्मक सोच रहे हैं.'

और पढ़ें: IPL12, DC vs RCB: प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली के सामने 'विराट' चुनौती

कप्तान ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की धीमी विकेट को लेकर कहा, 'हम यहां (फिरोजशाह कोटला मैदान) पर पिछले दो दिन से अभ्यास कर रहे हैं और अब हम पिच को लेकर अवगत हैं. पिच को लेकर अब हमें सही आइडिया पता है. चेन्नई और यहां पिच एकसमान है. विकेट को लेकर हम कोई शिकायत नहीं कर सकते लेकिन हमें इसके लिए अच्छे तरीके से तैयार रहना चाहिए और पिच के अनुसार ही अभ्यास करना चाहिए.' 

कई विदेशी खिलाड़ी विश्व कप (World Cup) की तैयारियों को लेकर अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ने के लिए आईपीएल (IPL) को छोड़कर स्वदेश लौट रहे है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज और इस सीजन में अबतक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले कगिसो रबाडा भी उनमें से एक हैं. 

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, 'हम इस पर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं कि कौन यहां रहेगा कौन नहीं. हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास है. हमारी सबसे बड़ी ताकत यह है कि हम एक युवा टीम होने के साथ-साथ थोड़े अनुभवी भी हैं. हमें अपनी ताकत और कमजोरियों का पता है और हम इसी के अनुसार खेलेंगे.' 

और पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, मामला जान आप भी रह जाएंगे हैरान

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कई खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से हमारा फायदा है क्योंकि मोइन अली भी उनमें से एक हैं. जिस तरह की यहां की पिच है वह हमारे लिए फायदेमंद है. अगर हम रबाडा की बात करें तो मुझे पता नहीं है कि वह यहां रहेंगे या नहीं. अगर वह विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में चुने गए हैं तो निश्चित रूप से उन्हें वहां होना चाहिए.'