IPL 12, CSK vs RR: चेन्नई के खिलाफ मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे का बयान, बोले- धोनी के खौफ में गेंदबाजों को होती है दिक्कत

एक समय चेन्नई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन था और यहां से धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 175 तक ले गए.

एक समय चेन्नई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन था और यहां से धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 175 तक ले गए.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL 12, CSK vs RR: चेन्नई के खिलाफ मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे का बयान, बोले- धोनी के खौफ में गेंदबाजों को होती है दिक्कत

image courtesy: IPL

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ रनों से हार झेलने के बाद माना कि महेंद्र सिंह धोनी को आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल कार्य है और उनकी दमदार बल्लेबाजी ही मुकाबले में मेहमान टीम को दूर ले गई. एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक समय चेन्नई का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 27 रन था और यहां से धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद 75 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 175 तक ले गए. मैच के बाद रहाणे ने कहा, "इस हार का कारण हमारी खराब बल्लेबाजी रही."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12, KXIP vs DC: आज मोहाली के मैदान में होगी दिल्ली की असली परीक्षा, क्या अश्विन के आगे टिक पाएंगे श्रेयस अय्यर

रहाणे ने कहा, "हम एक टीम के रूप में जीतते हैं और हम एक टीम के रूप में हारते हैं. अगर हम टी 20 में छोटे क्षणों को जीतते हैं तो हम अच्छा करेंगे. हमने पिछले तीन मैचों में अच्छा खेला है और उम्मीद है कि थोड़ी अच्छी किस्मत के साथ हम इसे बदल पाएंगे." रहाणे ने कहा, "जब धोनी बल्लेबाजी करते हैं तब गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा हो जाती है. छह ओवर के बाद गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो रहा था, यहां तक की तेज गेंदबाजों को भी. लेकिन चेन्नई ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट चटकाए."

Source : IANS

csk-vs-rr-live chennai-super-kings. ipl 2019 CSK vs RR Chennai Superkings Vs Rajasthan Royals Live Updates ipl Chennai Superkings Vs Rajasthan Royals Live Score Chennai Superkings Vs Rajasthan Royals ipl 12 indian premier league rajasthan-royals
Advertisment