IPL 11: आखिर खुल गया मिस्ट्री गर्ल का राज, इस खिलाड़ी की वजह से आती हैं नजर

आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का महाकुंभ नही है बल्कि फैन्स की दीवानगी और स्टेडियम में होने वाली चुहलबाजी के लिए भी फेमस है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL 11: आखिर खुल गया मिस्ट्री गर्ल का राज, इस खिलाड़ी की वजह से आती हैं नजर

मालती चहर (Twitter)

आईपीएल सिर्फ क्रिकेट का महाकुंभ नही है बल्कि फैन्स की दीवानगी और स्टेडियम में होने वाली चुहलबाजी के लिए भी फेमस है। आईपीएल 11 में भी क्रिकेट और इंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है।

Advertisment

इस बार भी आईपीएल में एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जो कि मिस्ट्री गर्ल के नाम से मशहूर हो रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों में अक्सर दिखने वाली यह मिस्ट्री गर्ल अपने रिएक्शन को लेकर लगातार मीम का हिस्सा बन रही है।

कोई इन्हें पार्ले-जी गर्ल बोल रहा है तो कोई उन्हें मॉडल बता रहा है।

यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग: भारत को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर इंग्लैंड

गौरतलब है कि यह मिस्ट्री गर्ल और कोई नहीं है बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के उभरते गेंदबाज दीपक चहर की बहन मालती चहर है जो भाई को चीयर करने अक्सर स्टेडियम में नजर आती है।

मालती चहर का दूसरा भाई राहुल चहर है जो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं।

आपको बता दें कि मालती चहर मिस दिल्ली की रनर-अप भी रह चुकी हैं और फिलहाल एक मॉडल के रूप में काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 11: कोहली ने जन्मदिन पर दिया जीत का गिफ्ट, कहा कुछ ऐसा कि शर्मा गई अनुष्का

Source : News State Burau

ipl mystery girl csk malti chahar IPL 2018 deepak-chahar Ipl 11
      
Advertisment