New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/08/85-TRAIT.jpg)
आईपीएल 10 के दूसरे दिन गुजरात के सौराष्ट्र में गुजरात लॉयन्स और कोलाकात नाइटराईडर्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर के गेंजबाद ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी से कोई खास कमाल नहीं दिखाया पाए। लेकिन उन्होंने जो 4 कीमती रन अपनी टीम के लिए बचाए उसकी कोशिश को देखकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
Advertisment
यहां देखें सुपरमैन फिल्डर ट्रेंट बोल्ट की हैरतअंगेज फील्डिंग का वीडियो
पारी के 14 वें ओवर में पियूष चावला की गेंद पर रैन ने हवाई शॉट खेला जो निश्चित तौर पर चौका या छक्का होने वाले था। लेकिन उसी दौरान ट्रेंट ने हवा में ऐसी डाइव लगाई की वो खुद तो गिरे बाउंड्री के अंदर लेकिन गेंद को सीमा बाउंड्री रोप पार नहीं करने दिया।
बोल्ड ने अपने गेंदबाजी के दौरान 7 ओवर में 40 रन दिए लेकिन उनकी फील्डिंग को देखकर टीम के खिलाड़ी से लेकर कमेंटेटर तक बिना उनकी तारीफ किए नहीं रह पाए।