IPl 2025: MS Dhoni और सीएसके को बड़ा नुकसान, टीम के चैंपियन खिलाड़ी ने कहा अलविदा

IPl 2025: फेमश ऑलराउंडर और एमएस धोनी के भरोसेमंद CSk को चैंपियन बनाने बाले खिलाड़ी आईपीएल 2025 में सीएसके के साथ अब नजर नहीं आएंगे. क्या आप जानना चाहते हैं कि वह खिलाड़ी कौन है.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
ip 2025 MS Dhoni and CSK  key coach and player who made the team a champion said goodbye to Chennai Super Kings

IPl 2025: एमएस धोनी और सीएसके को लगा बड़ा झटका, टीम को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी ने कहा अलविदा

IPL 2025: वेस्टइंडीज के फेमस ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 27 सितंबर 2024 को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. आईपीएल 2025 में ब्रावो KKR टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़ गए हैं. हाल ही में सऊदी के जेद्दा में हुई नीलामी में केकेआर की टीम तैयार करने के लिए वह खिलाड़ियों की खरीददारी करते नजर आए थे. ब्रावो ने 582 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 631 विकेट लिए हैं और करीब 7,000 रन बनाए हैं.

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी से साथ छूटा

KKR के साथ जुड़ने के इस फैसले के साथ ही ब्रावो का चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से 13 साल पुराना नाता भी खत्म हो गया. वह धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे और उन्होंने सीएसके के लिए कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं. 2015 में उन्होंने 26 विकेट लेकर दूसरी बार पर्पल कैप जीती थी. वह आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ 2 खिलाड़ियों में से एक हैं.

कोचिंग का करियर

2022 में ब्रावो ने खिलाड़ी के तौर पर संन्यास ले लिया था और सीएसके के बॉलिंग कोच बन गए थे. लेकिन अब केकेआर से जुड़ने के बाद सीएसके के साथ उनका सफर खत्म हो गया है.

गौतम गंभीर की जगह लेंगे

ब्रावो ने केकेआर में टीम मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह ली है. गंभीर ने 2014 के बाद से 2024 में केकेआर को तीसरा खिताब जिताया. अब गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन चुके हैं, इसलिए उन्होंने केकेआर का पद छोड़ दिया है. ब्रावो ने कहा कि वह नाइट राइडर्स के काम करने के तरीके से काफी प्रभावित हैं और इस टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं.

केकेआर की विदेशी टीम के साथ भी शामिल होंगे ब्रावो

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि ब्रावो का अनुभव टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद होगा. ब्रावो न सिर्फ आईपीएल बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल), मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) और आईएलटी20 में भी नाइट राइडर्स की बाकी टीमों का हिस्सा होंगे.केकेआर को ड्वेन ब्रावो की इस नई शुरुआत से काफी उम्मीदें हैं. उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और उन्हें युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सिखाने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली, पंजाब समेत कई टीमों के बदले कोच, देखें सभी 10 टीमों के हेड कोचों की लिस्ट

खेल समाचार IPL 2025 mega auction IPL 2025 csk MS Dhoni
      
Advertisment