IPL 2023 : कोहली को सुधारनी होगी ये गलती, तभी बनेगी आईपीएल 2023 की बात

Virat Kohli IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में बस अब एक ही महीना बाकी है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league virat kohli power in ipl 2023

indian premier league virat kohli power in ipl 2023 ( Photo Credit : Twitter)

Virat Kohli IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने में बस अब एक ही महीना बाकी है. अप्रैल के पहले हफ्ते से यह लीग शुरू होते हुई नजर आएगी. हालांकि इससे पहले महिला आईपीएल भी होना है उसके बाद ही पुरुष आईपीएल शुरू होगा. बीसीसीआई ने अभी पुरुष आईपीएल के लिए कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन जल्द ही इसको जारी करने की उम्मीद है. वैसे तो कई टीमें हैं जो आईपीएल अभी तक नहीं जीती हैं लेकिन सबसे बड़ी टीम की बात करें तो बेंगलुरु के फैंस पूरे विश्व भर में मौजूद हैं और उसकी वजह है पूर्व कप्तान विराट कोहली.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया सावधान, जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कंगारू टीम!

अभी तक एक्सपर्ट ये समझ नहीं पा रहे हैं कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मैक्सवेल, मोईन अली जैसे शानदार खिलाड़ी इस टीम के पास थे फिर भी यह टीम नहीं जीत सकी थी. अब जब विराट कोहली को छोड़कर टीम के पास डिविलियर्स नहीं हैं, मोईन अली नहीं है तो फिर किस तरीके से टीम आगे जाएगी. हालांकि विराट कोहली का प्रदर्शन, उनका आत्मविश्वास इस टीम को मजबूत बनाता है और वहीं विराट कोहली की बात करें तो एक गलती अगर उन्होंने सुधार ली तो फिर आरसीबी आईपीएल 2023 के सीजन की सरताज बन सकती है.

यह भी पढ़ें:IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पिच को लेकर उठाया सवाल, रोहित शर्मा का करारा जवाब

दरअसल हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के शुरुआती ओवर की. जब विराट बल्लेबाजी करने आते हैं तो अटैकिंग मूड में खेलते हैं. यही विराट कोहली को अपनी बल्लेबाजी शैली में परिवर्तन करना होगा. शुरुआत के दो से तीन ओवर विराट को क्रीज पर टिकना होगा. हालांकि अब उन्होंने वही काम करना शुरू कर दिया है और उसका नतीजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आ रहा है. चाहे T20 की बात करें या फिर वनडे की विराट कोहली के अंदर अब वह ललक दिखाई दे रही है जो शुरुआत के समय में दिखाई देती थी. 2023 के विश्वकप के लिए जरूरी है कि विराट कोहली का आत्मविश्वास बना रहे. इसलिए आईपीएल विराट कोहली के लिए काफी अहम हो जाता है.

ipl 2023 Most Expensive Players Kane Williamson ipl 2023 gt ipl 2023 ipl 2023 Probable Playing XI ipl-2023 ipl 2023 final date Delhi Capitals ipl 2023
      
Advertisment