/newsnation/media/media_files/2024/11/24/QZ6dQELuBD2Z1xcEJqnN.jpg)
'विरुष्का' मोमेंट हुआ वायरल
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
AUS vs IND: विराट कोहली (Virat Kohli) पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक ठोकने के बाद सरेआम अपनी पत्नी अनुष्का पर प्यार लुटाते नजर आए हैं, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'विरुष्का' मोमेंट हुआ वायरल
AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया. कोहली ने अपनी 30वां टेस्ट और 80वां इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई है. रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा और ऐसा करके किंग कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों के बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए.
वहीं पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली को सपोर्ट करने उनकी लेडी लक अनुष्का शर्मा भी अपने बेटे अकाय के साथ स्टेडियम में पहुंची हैं. ऐसे में विराट के ने जैसे ही रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया तो अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अनुष्का शर्मा की स्टेडियम में मौजूदगी विराट कोहली के लिए ज्यादातर लकी साबित रहती है और जब अनुष्का मैदान पर मौजूद होती हैं तो दर्शकों का ध्यान उनके और विराट के रिएक्शन पर ही रहता है. क्योंकि अक्सर जब विराट कोई शतक पूरा करते हैं या अच्छी पारी खेलते हैं तो कपल के बीच कोई ना कोई स्पेशल मूमेंट जरुर बनता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
Well, well, well… look who’s back to doing what he does best! 💯
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2024
A moment of pure emotion , Century No.81 for @imVkohli
📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 3, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/S735IqailY
जी हां, जैसे ही विराट ने रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाया तो इसके बाद वो खुशी में अपना हेलमेंट उतारकर पहले दर्शकों का अभिवादन किया फिर अपनी पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग किस किया, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसे में विराट का ये रिएक्शन देख उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा शर्म से लाल हो जाती हैं. शानदार खेल के बीच फैंस 'विरुष्का' मोमेंट देख खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. ऐसे में कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग अस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
बता दें कि विराट कोहली के बेटे अकाय का पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में आना लकी रहा है. अकाय की मौजूदगी में विराट ने पर्थ के स्टेडियम में शतक जड़ा और इंटरनेशनल क्रिकेट में उसके लिए चल रहा दूसरा सबसे बड़ा इंतजार खत्म किया. इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट को अपने शतक का इंतजार 29 पारियों से था, जो कि पर्थ में खत्म हो गया.
ये भी पढे़ं- विराट-अनुष्का के बेटे अकाय की तस्वीर हुई वायरल, बिल्कुल पापा की कार्बन कॉपी हैं नन्हें कोहली