IPL 2023 : हैदराबाद के लिए आईपीएल का ये सीजन हो सकता है खास

SRH IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league srh strongest playing 11 in ipl 2023

indian premier league srh strongest playing 11 in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

SRH IPL 2023 : आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च के दिन खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात की टीम लड़ती हुई नजर आने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है. वहीं गुजरात की बात करें तो टीम लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. देखने वाली बात है कि किस तरह से हार्दिक धोनी की चुनौतियों का सामना करते हैं. इस सीजन दिल्ली की टीम से उम्मींदे काफी ज्यादा हैं. टीम साल 2016 में एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकी है. डेविड वार्नर को पंत की जगह इस सीजन कप्तान बनाया गया है.

Advertisment

टीम की बल्लेबाजी है कमाल की 

टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. अब्दुल समद, एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.

ऑलराउंडर भी हैं तैयार

किसी भी टी20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. अगर हैदराबाद की बात करें तो टीम के पास अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, संवीर सिंह, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा के रुप में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं. 

गेंदबाजी में कोई भी नहीं है खामी

अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो फजलहक फारूकी (एएफजी), मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका), कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तड़का मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार डेविड वॉर्नर की टीम अलग ही नजर आ सकती है.

SRH संभावित प्लेइंग इलेवन:

  • मयंक अग्रवाल,
  • अभिषेक शर्मा,
  • राहुल त्रिपाठी,
  • हैरी ब्रूक,
  • एडेन मार्करम,
  • अब्दुल समद,
  • हेनरिक क्लासेन (wk),
  • वाशिंगटन सुंदर,
  • भुवनेश्वर कुमार,
  • उमरान मलिक,
  • मार्को जानसन

SRH IPL 2023 के लिए टीम :

विकेटकीपर: ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), नीतीश कुमार रेड्डी, उपेंद्र सिंह यादव, हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)

बल्लेबाज: अब्दुल समद, एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)

ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, संवीर सिंह, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा

गेंदबाज: फजलहक फारूकी (एएफजी), मार्को जानसेन (दक्षिण अफ्रीका), कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, अकील होसेन (वेस्टइंडीज), मयंक मारकंडे, आदिल राशिद (इंग्लैंड)

latest IPL news ipl srh playing 11 ipl-2023 mayank agarwal ipl srh news
      
Advertisment