/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/14/ipl2023auctionretentionliveupdates-sixteennine-71.jpg)
indian premier league pbks is weak team in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए बस 27 दिनों का ही इंतजार बाकी है. इसके बाद शुरू हो जाएगी 10 टीमों के बीच जीत की रेस. इस रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुजरात टाइटंस का पहला मुकाबला 31 मार्च से खेला जाएगा. चेन्नई का पहला मैच है तो ऐसे में कप्तान धोनी तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं. धोनी का एयरपोर्ट पर खास स्वागत किया गया था. चेन्नई की टीम कैंप शुरू करने जा रही है. जिसके लिए लगभग सभी खिलाड़ी चेन्नई जा चुके हैं. इस सीजन भी कई ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपने मिनी ऑक्शन का फायदा ठीक तरह से नहीं उठाया. उनमे से एक टीम पंजाब की है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो
टीम के पास बड़े खिलाड़ियों की है कमी
पंजाब की बात करें तो टीम के पास बड़े खिलाड़ियों की कमी दिखती है. ऑलराउंडर में टीम के पास लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), सैम क्यूरन (इंग्लैंड) के अलावा कोई बड़ा खिलाड़ी नही है. साथ में जॉनी बेयरस्टो को छोड़कर दूसरा धमाकेदार बल्लेबाज नजर नहीं आ रहा है.
शिखर धवन की बात करें तो इस सीजन के लिए टीम ने कप्तान बनाया है. लेकिन शिखर धवन इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में किस तरह से वो कप्तानी कर पाएंगे, ये देखने वाली बात होती है.
PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन:
जॉनी बेयरस्टो (wk), शिखर धवन (c), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, एम। शाहरुख खान, सैम कुरेन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़।
आईपीएल 2023 के लिए पंजाब की टीम :
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा
बल्लेबाज: शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (श्रीलंका), एम. शाहरुख खान, अथर्व तायदे, हरप्रीत भाटिया
ऑलराउंडर: राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), सैम क्यूरन (इंग्लैंड), सिकंदर रजा (ZIM), शिवम सिंह, मोहित राठी
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस (ऑस्ट्रेलिया), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), विद्वाथ कावेरप्पा