indian premier league mumbai indians is strongest team in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
Mumbai Indians IPL 2023 : आईपीएल 2023 31 मार्च से शुरु हो रहा है. पहला मैच धोनी की चेन्नई और हार्दिक की गुजरात के बीच में है. सभी फैंस इस मुकाबले के लिए इंतजार कर रहे हैं. उम्मींद करते हैं कि पहला मैच ही जोरदार टक्कर का होगा. चेन्नई जहां वापस से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं हार्दिक की टीम दूसरी बार खिताब पर अपनी नजर बना कर रखी हुई होगी. इस सीजन आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई भी कमाल कर सकती है. टीम के पास शानदार प्लेइंग 11 मौजूद है. आपको बताते हैं कि आखिर टीम के पास कौन से प्लेयर्स हैं जो कमाल कर सकते हैं.
टीम की बल्लेबाजी है कमाल की
टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो एक से एक कमाल के बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. रोहित शर्मा, टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया), रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव वो नाम हैं जो किसी भी टीम के गेंदबाजों की धुनाई कर सकते हैं. साथ में एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए टीम की मदद कर सकते हैं.
ऑलराउंडर भी हैं तैयार
किसी भी टी20 मैच में ऑलराउंडर की भूमिका बड़ी होती है. अगर मुंबई की बात करें तो टीम के पास नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, डुआन जानसन (दक्षिण अफ्रीका), कैमरून ग्रीन के रुप में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मौजूद हैं.
गेंदबाजी में कोई भी नहीं है खामी
अगर वहीं गेदबाजी की बात करें तो जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ (ऑस्ट्रेलिया), कुमार कार्तिकेय जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं. टीम के पास तेज गेंदबाजी के साथ स्पिन का भी अच्छा तड़का मौजूद है. ऐसे में कह सकते हैं कि इस बार डेविड वॉर्नर की टीम अलग ही नजर आ सकती है.
MI संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (c),
इशान किशन (wk),
सूर्यकुमार यादव,
तिलक वर्मा,
टिम डेविड,
कैमरून ग्रीन,
जोफ़्रा आर्चर,
जसप्रीत बुमराह,
कुमार कार्तिकेय,
रितिक शौकीन,
झाय रिचर्डसन/जेसन बेहरेनडॉर्फ
IPL 2023 के लिए मुंबई की टीम :
विकेटकीपर:
- ईशान किशन,
- ट्रिस्टन स्टब्स (दक्षिण अफ्रीका),
- विष्णु विनोद
बल्लेबाज:
- रोहित शर्मा,
- टिम डेविड (ऑस्ट्रेलिया),
- रमनदीप सिंह,
- सूर्यकुमार यादव,
- तिलक वर्मा,
- डेवाल्ड ब्रेविस (दक्षिण अफ्रीका)
ऑलराउंडर:
- नेहल वढेरा, शम्स
- मुलानी,
- डुआन जानसन (दक्षिण अफ्रीका),
- कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया)
गेंदबाज:
- जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड),
- जसप्रीत बुमराह,
- अरशद खान,
- जेसन बेहरेनडॉर्फ (ऑस्ट्रेलिया),
- कुमार कार्तिकेय,
- आकाश मधवाल,
- ऋतिक शौकीन,
- अर्जुन तेंदुलकर,
- राघव गोयल,
- पीयूष चावला,
- झे रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया)