Advertisment

IPL 2018: फिनिशर का काम मैच फिनिश करने के साथ साथी बल्लेबाज की मदद करना भी : धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने कहा है कि एक फिनिशर का काम मैदान पर अपने साथी बल्लेबाज की मदद करने के साथ-साथ मैच को फिनिश करना है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018: फिनिशर का काम मैच फिनिश करने के साथ साथी बल्लेबाज की मदद करना भी : धोनी

महेंद्र सिह धोनी (फाइल फोटो)

Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने कहा है कि एक फिनिशर का काम मैदान पर अपने साथी बल्लेबाज की मदद करने के साथ-साथ मैच को फिनिश करना है।

कैप्टन कूल कहे जाने वाले धोनी ने बुधवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 34 गेंदों पर एक चौके और सात छक्के की मदद से 70 रन की नाबाद पारी खेली और बेंगलोर से मिले 206 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर हासिल कर लिया।

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'जब आप बल्लेबाजी कर रहे हैं तो जरूरी है कि दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज की भी मदद करें। उन्हें बताएं कि गेंदबाज आपकी बल्लेबाजी शैली के खिलाफ कौन सी रणनीति अपना सकता है। एक फिनिशर का काम मैच को फिनिश करने के साथ-साथ अपने साथी बल्लेबाज से मैदान पर रन बनाने को लेकर चर्चा करना भी है। मैदान पर ये चीजें बहुत मायने रखती हैं।'

धोनी उस समय बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे जब चेन्नई को 66 गेंदों पर 132 रन बनाने थे जबकि उसने 74 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। धौनी और अंबाती रायडू के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रन की शतकीय साझेदारी हुई। धौनी को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

कप्तान ने कहा, 'डिविलियर्स की बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि इस लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए। इसके बाद हमने भी शुरुआत में कुछ अच्छे बल्लेबाजों के विकेट गंवाए। लेकिन, मैदान छोटा था। गेंद बल्ले पर आ रही थी और बाद में कुछ ओस भी पड़ रही थी। कुल मिलाकर सब कुछ रणनीति के अनुसार हुआ।'

और पढ़ें: IPL 2018: सिर्फ जीत पर टिकी हैं पंजाब-हैदराबाद की निगाहें

मैन आफ द मैच धौनी ने कहा, 'यह जरूरी है कि आपके दिमाग में हमेशा यह बात रहे कि कितने ओवर बचे हैं और इन डेथ ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा। साथ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि उस विकेट पर कौन गेंदबाज सबसे अच्छी गेंदबाजी कर सकता है, जिसे आप गेंद सौपना चाहेंगे। इसमें आप को जीत या हार मिल सकती है, लेकिन ऐसे समय पर सही फैसले लेना बहुत जरूरी है।'

Source : IANS

csk indian premier league MS Dhoni
Advertisment
Advertisment
Advertisment