CSK VS KXIP: चेन्नई ने तोड़ा पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना, 5 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उतरेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CSK VS KXIP: चेन्नई ने तोड़ा पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना, 5 विकेट से हराया

सुरेश रैना (नाबाद 61) के शानदार अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर उसे प्लेऑफ से बाहर कर दिया। यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 19.4 ओवर में 153 रन पर समेट दिया और फिर 19.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Advertisment

चेन्नई के लिए रैना ने 48 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। दीपक चहर ने 20 गेंदों पर 39 रन में एक चौके और तीन छक्के लगाए। 

पंजाब की ओर से अंकित राजपूत और कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो जबकि 

मोहित शर्मा ने एक विकेट लिया। 

LIVE अपडेट्स

# रैना ने जड़ा 45 गेंद पर अर्धशतक

#आखिरी 2 ओवर में चेन्नई को 23 रन चाहिए, गिरे 5 विकेट

आखिरी 3 ओवर में चेन्नई को 34 रन चाहिए

आखिरी 4 ओवर में चेन्नई को 40 रन चाहिए, गिरे 5 विकेट

# 15 ओवर का खेल खत्म हो गया है। जीत के लिए अब चेन्नई को 52 रन चाहिए।

#13 ओवर में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने बनाए हैं चार विकेट पर 75 रन। अगले सात ओवरों में उसे 79 रन बनाने होंगे। यहां 11.28 रन की रन रेट चाहिए।

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 64/4

हरभजन सिंह भी लौटे पवेलियन, चेन्नई को चौथा झटका

# चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 11 ओवर में 102 रन चाहिए

# 9 ओवर के बाद चेन्नई ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं। स्कोर हुआ 52/3

# 8 ओवर का खेल खत्म, स्कोर 45/3

# 6 ओवर के बाद चेन्नई ने 33 रन बना लिए हैं।

# 5 ओवर के बाद चेन्नई 27/3

सैम बिलिंग्स भी लौटे पवेलियन, चेन्नई को तीसरा झटका

# फाफ डु प्लेसिस आउट हो गए हैं। चेन्नई को लगा दूसरा झटका

# 3 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई ने 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 137 रन चाहिए।

#अंबाती रायडू आउट, चेन्नई को लगा पहला झटका

# चेन्नई की पारी शुरू हो गई है। फाफ डु प्लेसिस-अंबाती रायडू क्रीज पर आ गए हैं।

#पंजाब 153 पर ऑल-आउट, चेन्नई को 154 का लक्ष्य

# करुण नायर का अर्धशतक पूरा हो गया है और वह 54 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

# 18 ओवर का खेल खत्म हो गया है।  स्कोर 134/8

#रविचंद्रन अश्विन आउट, पंजाब को लगा सातवां झटका

# चेन्नई के गेंदबाजों के सामने पंजाब के बल्लेबाजों की एक नहीं चल रही है। पंजाब ने अपना छठा विकेट को दिया है। अक्षर पटेल आउट हो गए हैं। स्कोर 116/6

# आखिरी 5 ओवर बचा हुआ है। पंजाब ने 100 रन पूरा कर लिया है। स्कोर 102/5

# पंजाब ने 14 ओवर में 91 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं।

#डेविड मिलर आउट, किंग्स इलेवन पंजाब को लगा पांचवां झटका

मनोज तिवार आउट, किंग्स इलेवन पंजाब को लगा चौथा झटका

# 11 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई ने 76 रन बना लिए हैं।

# 9 ओवर के बाद पंजाब ने 63 रन बना लिए हैं। पंजाब ने 3 महत्वपुर्ण विकेट खो दिए हैं।

# 7 ओवर के बाद स्कोर 39/3

# 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 30/3 

# पंजाब के बल्लेबाज बड़े मैच में लड़खड़ाते हुए। लोकेश राहुल 7 रन पर आउट हो गए हैं। स्कोर 21/3

# पंजाब को लगा दूसरा झटका। एरोन फिंच 4 रन बनाकर आउट हुए

# 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 8/1। क्रिस गेल 0 पर आउट

# किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू। क्रिस गेल और लोकेश राहुल और एरॉन फिंच क्रीज पर आए।

#चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगीदी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर। 

# किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मनोज तिवारी, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, डेविड मिलर, अक्षर पटेल और एंड्रयू टाई। 

# चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता, पहले फील्डिंग चुनी

      
Advertisment