Advertisment

IPL 2018: क्रिस गेल के शतक से झूम उठी प्रीति जिंटा, युवराज ने किया जमकर डांस

आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां रोमांच और टेनशन की गैरिंटी है। ऐसा ही रोमांच और टेंशन देखने को मिला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IPL 2018: क्रिस गेल के शतक से झूम उठी प्रीति जिंटा, युवराज ने किया जमकर डांस

युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब ट्विटर हैंडल)

Advertisment

आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां रोमांच और टेंशन की गारेंटी है। ऐसा ही रोमांच और टेंशन देखने को मिला किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को खेल गए मैच में जब हर गेंद के साथ मैच का रुख बदल रहा था।

इस मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। इस मैच के हीरो रहे क्रिस गेल। क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक लगाया। अब तक वो 6 शतक लगा चुके हैं।

जब इस सीजन में गेल को कोई नहीं खरीद रहा था तो उन पर प्रीति जिंटा ने भरोसा जताया और इसी कारण जब गेल ने शतक पूरा किया तब प्रीति खुशी से झूम उठी।

प्रीति के अलावा टीम के बल्लेबाज युवराज सिंह भी गेल के शतक के बाद डांस करते खुशी जाहिर करते हुए दिखे। गेल ने 63 गेंद पर नॉटआउट 104 रनों की पारी खेली।

kxip Chris Gayle srh IPL 2018 Mohali Yuvraj Singh Preity Zinta indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment