शाहरुख खान (फाइल फोटो)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2018 के शुरूआती मैचों में लड़खड़ाने के बाद वापसी करती हुई दिख रही है। केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बाकी है।
इस बीच रेड चिली एटरटेनमेंट के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
You’ve seen them smashing it on the field, now watch them rocking the screen - the @iamsrk style 😎 #KKRHaiTaiyaar@KKRiders@DineshKarthik@ShivamMavi23@imkuldeep18@SunilPNarine74@RealShubmanGill@robbieuthappa@lynny50#PiyushChawla@VenkyMysore#IPL2018pic.twitter.com/RN24iUOK5m
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) May 16, 2018
इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल इस वीडियो में केकेआर के खिलाड़ी टीम के मालिक और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के मशहूर डॉयलाग्स बोलते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को देख कर शाहरुख़ भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ट्वीट कर अपना प्यार दिखाया।
उन्होंने लिखा,' मैं अपनी टीम से बहुत प्यार करता हूं लेकिन एक डील हो जाए। आप मेरे लिए एक्टिंग छोड़ दें और मैं आपके लिए क्रिकेट।'
As much as I love my team, here’s the deal. I leave the cricket to u & u leave the acting to me!! Ha ha https://t.co/lJ15cgEYxZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 16, 2018
बता दें कि केकेआर ने 13 मैच में 7 जीतकर 14 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
कोलकाता अपना आखरी मुकाबला 19 को सनराइर्जस हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी।
और पढ़ें: IPL 2018 RCB Vs SRH: अहम मैच में बेंगलोर का सामना हैदराबाद से
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us