कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2018 के शुरूआती मैचों में लड़खड़ाने के बाद वापसी करती हुई दिख रही है। केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बाकी है।
इस बीच रेड चिली एटरटेनमेंट के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है।
इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल इस वीडियो में केकेआर के खिलाड़ी टीम के मालिक और बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के मशहूर डॉयलाग्स बोलते हुए दिख रहे हैं।
इस वीडियो को देख कर शाहरुख़ भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने ट्वीट कर अपना प्यार दिखाया।
उन्होंने लिखा,' मैं अपनी टीम से बहुत प्यार करता हूं लेकिन एक डील हो जाए। आप मेरे लिए एक्टिंग छोड़ दें और मैं आपके लिए क्रिकेट।'
बता दें कि केकेआर ने 13 मैच में 7 जीतकर 14 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।
कोलकाता अपना आखरी मुकाबला 19 को सनराइर्जस हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का करना चाहेगी।
और पढ़ें: IPL 2018 RCB Vs SRH: अहम मैच में बेंगलोर का सामना हैदराबाद से
Source : News Nation Bureau