आईपीएल 2018 में अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं। इन पांच मैचों में एक से बढ़कर एक रोमांचक पारी तो देखने को मिली हा साथ ही कई अनोखे रिकॉर्ड भी बने।
मंगलवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनैा दूसरा मैच जीता। कोलकाता ने चेन्नई को 203 रन का लक्ष्य दिया था। चेन्नई की शुरुआत शानदार हुई थी, लेकिन बीच में पारी लड़खड़ा गई. पर आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा के छक्के के दम पर जीत दर्ज की गई।
इस मैच के बाद एक खास रिकॉर्ड आईपीएल में बन गया। आईपीएल 11 में अब तक कुल 5 पांच खेले गए हैं और ये पांचों मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।
इसस पहले 2016 सीज़न के शुरुआत के लगातार तीन मैच दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने जीते थे लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड 5 मैच मैचों का अब तक बन चुका है।
इस सीजन का पहला मैच मुंबई बनाम चेन्नई खेला गया था जिसे चेन्नई सुपर किंग्स 1 विकेट जीता। इसके बाद दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को 6 विकेट हराया तो वहीं तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट से बैंगलोर पर जीत दर्ज की।
यही हाल चौथे और पांचवें मैच का भी रहा जिसमें दूसरी इनिंग्स में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती। चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद 9 विकेट से राजस्थान को और पांचवें मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से चेन्नई को हराया।
और पढ़ें: IPL 2018: जडेजा पर प्रदर्शकारियों ने फेंके जूते, डु प्लेसी को आया गुस्सा
Source : News Nation Bureau