/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/04/34-82-20.jpg)
indian premier league 2023 top 3 bowler in csk vs dc ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
DC vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला दिल्ली के मैदान पर होगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली की टीम आज धूम मचा सकती है. वैसे भी दिल्ली को इस आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत का इंतजार है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम विजय रथ पर सवार है. चेन्नई को हराने के बाद आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से 3 गेंदबाज धूम मचाते हुए दिख सकते हैं.
राशिद खान
गेंदबाजों की बात हो और राशिद खान से शुरूआत ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है. राशिद खान दिल्ली की पिच पर अपनी स्पिन गेंदबाजी की जलवा बिखेर सकते हैं. हालांकि अगर राशिद खान पहले गेंदबाजी करते हैं तो दिल्ली के बल्लेबाजों को कम परेशान कर पाएंगे.
हार्दिक पांड्या
दूसरे गेंदबाज हैं गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या. हार्दिक पांड्या ने पहले मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं किया था. लेकिन दिल्ली की बात करें तो हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड्स यहां पर शानदार हैं. तो राशिद के बाद कप्तान साहब अपने कमाल की गेंदबाजी से सभी को परेशान कर सकते हैं.
शमी
इस मुकाबले की कमाल की बात ये हैं कि यहां सभी गेंदबाज गुजरात के बताए जा रहे हैं. क्योंकि इनके टक्कर में दिल्ली के पास गेंदबाजी नजर नहीं आती है. अगले गेंदबाज हैं शमी. शमी दिल्ली के पिच के हिसाब से बेहतरीन स्पेल फेंक सकते हैं.
DC प्लेइंग11:
एसएन खान, रोवमैन पॉवेल, पी शॉ, डेविड वार्नर (C), ललित यादव, एमआर मार्श, पटेल, केके अहमद, केएल यादव, ए नॉर्टजे, सी सकारिया
GT प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, डीए मिलर, पांड्या (c), विजय शंकर, आर तेवतिया, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जे लिटिल, एम शमी, यश दयाल
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.
दिल्ली की टीम:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मिशेल मार्श, सरफराज खान (w), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, फिलिप सॉल्ट, ईशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
Source : Sports Desk