Advertisment

DC vs SRH : हैदराबाद की पिच पर ये बल्लेबाज कर सकते हैं कमाल

DC vs SRH Top 3 Batsman : आईपीएल में आज 34वां मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 top 3 batsman in dc vs srh in ipl 2023

indian premier league 2023 top 3 batsman in dc vs srh in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

DC vs SRH Top 3 Batsman : आईपीएल में आज 34वां मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद के मैदान पर ये मैच होगा. उम्मीद करते हैं कि मैच कांटेदार रहेगा. क्योंकि दोनों ही टीमों को ये मुकाबला जीतना जरूरी है. आईपीएल की अंक तालिका अब उस स्थिति में जा रही है, जहां से हर एक मैच टीमों के लिए जीतना जरूरी है. आधा आईपीएल हो चुका है. दिल्ली की टीम केवल एक मैच अपने नाम कर पाई है. वहीं हैदराबाद की टीम दो मुकाबले अपने नाम करी है. आपको बताते हैं कि आज के मैच में कौन से 3 बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर इस आईपीएल में धूम मचाई हुई है. 6 मैचों में 285 रन बना चुके हैं. अभी की बात करें तो डेविड वॉर्नर तीसरे आईपीएल 2023 के बड़े बल्लेबाज हैं. हालांकि टीम का प्रदर्शन वॉर्नर के खेल के अनुसार नहीं रहा है. 

मयंक अग्रवाल

हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल ने अभी तक आईपीएल 2023 में कुछ खास कमाल नहीं किया है. टीम हार रही है, उन्में से कहीं ना कहीं मयंक अग्रवाल की खराब फॉर्म भी है. उम्मींद करते हैं कि आज के मैच में मयंक अग्रवाल अपना जलवा बिखेरेंगे.

हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक के ऊपर हैदराबाद की जीत की जिम्मेदारी होगी कि टीम के लिए एक अच्छी शुरुआत दिलाई जाए. हैदराबाद की हार को अगर देखें तो यही पाएंगे कि टीम को सही ओपनिंग नहीं मिल पाई है. आज के मुकाबले में हैरी ब्रूक को रन बनाने ही होंगे.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक.

ipl 2023 today match playing 11 srh srh vs dc playing 11 srh vs dc predicted playing 11 srh vs dc probable lineup
Advertisment
Advertisment
Advertisment