IPL 2023 : जब संजू ने लगाई राशिद खान की क्लास, VIDEO

IPL 2023 : आईपीएल में कल गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 sanju samson hit 3 six against rashid khan

indian premier league 2023 sanju samson hit 3 six against rashid khan( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : आईपीएल में कल गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया था. ये तो खैर सभी को पता है. नए की बात करें तो वो जुड़ा है कप्तान संजू सैमसन से. कप्तान साहब कल कुछ और ही मूढ़ में नजर आ रहे थे. संजू की पारी के ही बदौलत टीम जीत सकी. नहीं तो शुरुआत देखकर तो हर कोई यही सोच रहा था कि आज का मैच तो गया राजस्थान के हाथ से. पर कप्तान ने कल के मुकाबले में गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. यहां तक की कमाल के स्पिनर राशिद खान की ही क्लास लगा दी. पहले आप जरा इस क्लास का वीडियो देखिए.

Advertisment

राशिद खान ऐसे गेंदबाज हैं जिनसे सभी बल्लेबाज खौफ खाते हैं. जब भी गेंदबाजी के लिए आते हैं तो बल्लेबाज पहले हमेशा से इज्जत देते हैं. शॉट खेलने की कोई हिम्मत नहीं करता है. लेकिन कल के मैच में क्पतान संजू ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन लगातार छक्के राशिद खान को लगा दिए. कोई और बॉलर होता तो शायद इतनी बड़ी खबर नहीं बनती. पर मामला जुड़ा है राशिद खान से. 

कप्तान संजू से पहले सिर्फ गेल ही राशिद को लगातार 4 छक्के लगा पाए हैं. नहीं तो किसी और बल्लेबाज की हिम्मत ही नहीं हुई है. यानी संजू पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जो राशिद खान के सामने धाकड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर पाए हैं. अब देखने वाली बात होती है कि किस तरह से दूसरे मैच में राशिद को संजू खेलते हैं. 

कल के मैच की बात करें तो संजू के बल्ले से शानदार फिफ्टी आई. टीम को जब जरुरत थी, तब ये बल्लेबाज सामने निकल कर आया. उम्मीद करते हैं कि इसी तरह से संजू अपनी टीम को इस आईपीएल में आगे निकाल कर ले जाएंगे.

sanju-samson rashid khan ipl-2023 Gujarat Titans rajasthan-royals
      
Advertisment