/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/02/mi-vs-rcb-68.jpg)
indian premier league 2023 rcb vs mi top 3 bowler in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 RCB vs MI : आईपीएल में आज शाम में पांचवां मुकाबला बड़ा होने जा रहा है. क्योंकि एक तरफ फाफ, कोहली की होगी आरसीबी. वहीं दूसरी तरफ होगी रोहित की मुंबई इंडियंस. फैंस के लिए रविवार की शाम मजेदार होने जा रही है. उम्मींद करते हैं कि मैच कांटेदार रहे. कोहली और रोहित के बीच का मुकाबला देखने का मजा ही अलग होता है. देखने वाली बात होती है कि आरसीबी के घर में मुंबई किस तरह से अपने प्लान पर काम करती है. आपको बताते हैं आज कौन से तीन गेंदबाज धूम मचा सकते हैं.
जोफ्रा आर्चर
सबसे पहले नाम आता है मुंबई के शानदार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की. बुमराह के चोटिल होने के बाद जोफ्रा आर्चर के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुंबई के लिए जोफ्रा आर्चर कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
हर्षल पटेल
लिस्ट में दूसरा नाम आता है हर्षल पटेल का. आरसीबी का ये गेंदबाज आरसीबी के मैदान पर हर्षल पटेल धूम मचा सकते हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ को हर्षल पटेल से यही आशा रहेगी कि टीम को ज्यादा से ज्यादा सफलताएं दिलाएं.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल हालांकि एक ऑलराउंडर के तौर पर आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल के अगर आरसीबी के मैदान पर रिकॉर्ड्स अच्छे हैं . ऐसे में कहा जा सकता है कि ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं.
RCB vs MI की संभावित प्लेइंग-11:
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकिन, संदीप वारियर, जेसन बेहरनडॉर्फ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, मनोज भांडगे, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल , कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, सोनू यादव, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, फिन एलन, हिमांशु शर्मा
मुंबई इंडियंस टीम:
रोहित शर्मा (c), देवल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (w), ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, संदीप वारियर, आकाश मधवाल, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, राघव गोयल