IPL 2023 RCB vs LSG Toss Update : आईपीएल में आज मुकाबला आरसीबी और लखनऊ के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस हो चुका है. लखनऊ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि ये मुकाबला काटेंदार रहेगा. केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस जीत के लिए पूरी जान लगा देंगे. वहीं दूसरी तरफ फाफ चाहेंगे कि जीत की लय वापस से हासिल कर लें.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है. ये पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. ये पिच हाई स्कोरिंग वाली है. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहता है. आज के मैच में गेंदबाज विकेट लेते हुए दिखाई दे सकते हैं.
आरसीबी की प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज
लखनऊ की प्लेइंग 11
केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस/क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, के गौतम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई , महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सोनू यादव, सिद्धार्थ कौल, वेन पार्नेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, आवेश खान, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, क्विंटन डी कॉक, मार्क वुड, नवीन-उल-हक, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव