CSK vs LSG IPL 2023 : आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग 11

CSK vs LSG Playing 11 Team : आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

CSK vs LSG Playing 11 Team : आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 playing 11 for csk vs lsg

indian premier league 2023 playing 11 for csk vs lsg( Photo Credit : Twitter)

CSK vs LSG Playing 11 Team : आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ होंगे कप्तान धोनी जो पहला मुकाबला हार कर इस मैच में उतरेंगे. वहीं केएल राहुल जीत के साथ अपने विजय रथ को बनाए रखना चाहेगी. मुकाबला चेन्नई के मैदान पर है, ऐसे में चेन्नई के लिए आसानी हो सकती है. केएल राहुल के लिए आज थोड़ी मुश्किल हो सकती है. हालांकि देखने वाली बात होती है कि किस तरह से राहुल चेन्नई के वार को झेलते हैं. आपको बताते हैं कि आज के मैच की क्या प्लेइंग 11 रह सकती है. 

Advertisment

CSK vs LSG प्लेइंग 11

CSK प्लेइंग11:

डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

LSG प्लेइंग 11:

केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (W), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video

CSK vs LSG फुल स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स

विकेटकीपर: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)

बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे

गेंदबाज: दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना (श्रीलंका), सिसंडा मागला (दक्षिण अफ्रीका)

ऑलराउंडर: मोइन अली (इंग्लैंड), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका), मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), अजय मंडल, भगत वर्मा, निशांत सिंधु

लखनऊ की टीम :

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), मनन वोहरा, निकोलस पूरन (वेस्ट इंडीज)

बल्लेबाज: केएल राहुल, आयुष बडोनी

ऑलराउंडर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्ट इंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज), डेनियल सैम्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक

गेंदबाज: आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक (एएफजी)

csk vs lsg ipl 2023 dream11 prediction csk vs lsg ipl 2023 csk vs lsg dream11 best team csk vs lsg dream11 prediction best dream11 team for csk vs lsg csk vs lsg dream11 team prediction csk vs lsg ipl match dream11
Advertisment