RCB vs MI : आरसीबी, मुंबई के मैच में ये बल्लेबाज कर सकते हैं कमाल

IPL 2023 RCB vs MI : आईपीएल में आज शाम में पांचवां मुकाबला बड़ा होने जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 mi vs rcb top 3 batsman in ipl 2023 5th

indian premier league 2023 mi vs rcb top 3 batsman in ipl 2023 5th( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 RCB vs MI : आईपीएल में आज शाम में पांचवां मुकाबला बड़ा होने जा रहा है. क्योंकि एक तरफ फाफ, कोहली की होगी आरसीबी. वहीं दूसरी तरफ होगी रोहित की मुंबई इंडियंस. फैंस के लिए रविवार की शाम मजेदार होने जा रही है. उम्मींद करते हैं कि मैच कांटेदार रहे. कोहली और रोहित के बीच का मुकाबला देखने का मजा ही अलग होता है. देखने वाली बात होती है कि आरसीबी के घर में मुंबई किस तरह से अपने प्लान पर काम करती है. आपको बताते हैं आज कौन से तीन बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा

मुंबई के कप्तान रोहित के लिए ये मैच बड़ा है. क्योंकि मुंबई का प्रदर्शन पिछले दो सीजन अच्छे नहीं रहे थे. इसलिए रोहित के लिए और टीम के लिए जीत से कम कुछ नहीं होना चाहिए. मुंबई की टीम को अगर शुरुआत अच्छी मिल जाती है तो ये टीम आगे जा सकती है.

सूर्यकुमार यादव

रोहित के बाद बात करें तो सूर्यकुमार यादव की बारी आती है. हालांकि कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में रोहित फ्लॉप रहे थे. पर जब बात आईपीएल की आती है तो सूर्यकुमार यादव के अलग ही रिकॉर्ड्स निकल कर आते हैं. 

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. कोई भी मैच हो और कोहली की टीम अगर खेल रही हो तो किंग कोहली से सभी को उम्मीदे होती हैं कि ये खिलाड़ी अपने खेल से सभी का दिल जीतने में सफल रहेंगे. फॉर्म भी कोहली के साथ में है.

RCB vs MI की संभावित प्लेइंग-11:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकिन, संदीप वारियर, जेसन बेहरनडॉर्फ.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज.

rcb vs mi best dream 11 team RCB vs MI ipl ipl-2023 rcb vs mi pitch report rcb vs mi DREAM 11 TEAM
      
Advertisment