MI vs DC : आज के मुकाबले में ये 3 बल्लेबाज कर सकते हैं कमाल

MI vs DC Top 3 Batsman : आईपीएल में आज दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

MI vs DC Top 3 Batsman : आईपीएल में आज दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
indian premier league 2023 mi vs dc top 3 batsman in today match

indian premier league 2023 mi vs dc top 3 batsman in today match( Photo Credit : Twitter)

MI vs DC Top 3 Batsman : आईपीएल में आज दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबला शानदार रहने की उम्मींद है क्योंकि दोनो ही टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में हैं. देखने वाली बात होती है कि कौन सी टीम आज के मुकाबले में आगे निकल कर आती है. मुकाबले की बात करें तो मैच दिल्ली के मैदान पर खेला जाएगा. पिच की बात करें तो बॉलर के अनुसार पिच हो सकती है. आपको बताते हैं आज के मैच में कौन से 3 बल्लेबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.

डेविड वॉर्नर

Advertisment

डेविड वॉर्नर जोकि दिल्ली के कप्तान हैं, इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज के मैच में टीम एक बार फिर से डेविड वॉर्नर से उम्मींद कर रही है कि टीम के लिए पहली जीत ये खिलाड़ी दिलाए. देखने वाली बात होती है कि डेविड वॉर्नर किस तरह की शुरुआत टीम को दिलाते हैं.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव का अभी तक का आईपीएल सफर अच्छा नहीं रहा है. लेकिन ये बड़ा खिलाड़ी जानता है कि किस तरह से लीग में वापसी की जाती है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की ताकत को कम में नहीं आंका जा सकता है. टीम के लिए कभी भी बड़ी पारी इनके बल्ले से आ सकती है.

ईशान किशन

टॉप 3 बल्लेबाजों की लिस्ट में ईशान किशन का नाम ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है. ईशान किशन अपने बल्ले से धूम मचा रहे हैं. मुंबई की टीम फिर से ईशान किशन से चाहेगी कि एक शानदार ओपनिंग दिलाएं. हालांकि प्रेशर की बात करें तो दोनों ही टीमें इस समय प्रेशर में होंगी.

दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11 :

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/रिल रोसौव, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी.

मुंबई की संभावित प्लेइंग 11 :

रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय.

ipl-2023 delhi-capitals indian premier league indian premier league 2023
Advertisment