/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/11/34-87-85.jpg)
indian premier league 2023 mi vs dc playing 11 in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
DC vs MI Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल में आज मुंबई और दिल्ली (DC vs MI) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच दिल्ली के मैदान पर होना है. टीमों की बात करें तो दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला अभी तक आईपीएल 2023 में नहीं जीत पाईं हैं. ऐसे में आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बड़ा होने जा रहा है. दिल्ली की बात करें तो डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी के ऊपर जीत की जिम्मेदारी रहेगी. वहीं मुंबई के लिए रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जोफ्रा आर्चर अपनी जान 2 अंक के लिए लगा देंगे. मुकाबला कांटेदार होने की उम्मींद है. अंक तालिका में दोनो ही टीमें निचले पायदान पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: धोनी खेलेंगे अपना आखिरी आईपीएल! CSK टीम मैनेजमेंट की खास तैयारी
दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11 :
डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/रिल रोसौव, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी.
मुंबई की संभावित प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: ये 5 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो अपने पहले ही आईपीएल में मचाएंगे तबाही
दिल्ली की टीम:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (सी), मनीष पांडे, रिले रोसौव, ललित यादव, एक्सर पटेल, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (डब्ल्यू), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार, खलील अहमद, अमन हकीम खान, सरफराज खान, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
मुंबई इंडियंस टीम:
रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अरशद खान, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, संदीप वारियर, विष्णु विनोद, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, आकाश मधवाल, डुआन जानसेन, डेवाल्ड ब्रेविस, राघव गोयल.