logo-image

IPL 2023: ऑक्शन से पहले ये महंगे खिलाड़ी हुए रिलीज, टीमें दिखाएंगी दिलचस्पी?

सनराइजर्स हैदराबाद को मिनी ऑक्शन में कप्तान की भी तलाश होगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2023 से पहले किस टीम ने अपने महंगे खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है.

Updated on: 16 Nov 2022, 08:36 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले फ्रेंचाइजियों ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले कुछ टीमों ने चौंकाने वाला फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2023 से पहले अपने कप्तानों की छुट्टी कर दी है. पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से कप्तानी लेने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंप दी है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को मिनी ऑक्शन में कप्तान की भी तलाश होगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2023 से पहले किस टीम ने अपने महंगे खिलाड़ी की छुट्टी कर दी है. 

1. केन विलियमसन (Kane Williamson): आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान को बाय-बाय बोल दिया. सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैसले से सभी हैरान हो गए हैं. क्योंकि आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को मोटी रकम देते हुए 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. आईपीएल 2022 में केन विलियमसन का न तो बल्ला चला और न ही कप्तानी अच्छी कर पाए. यही वजह है कि इतनी मोटी रकम देने के बाद भी एसआरएच आईपीएल 2023 से पहले रिलीज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: काशी विश्वनाथ का बड़ा बयान, जानिए कौन करेगा CSK की कप्तानी

2. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal): आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को भी 14 करोड़ रुपए में रिटेन किया था और कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी थी. मयंक अग्रवाल टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. यही वजह है कि आईपीएल 2023 से पहले मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के बल्ले से 13 मुकाबलों में सिर्फ 196 रन ही निकला था और मयंक अग्रवाल की कप्तानी भी कुछ खास नहीं थी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: SRH से रिलीज होने के बाद विलियमसन की सामने आई प्रतिक्रिया, हुए भावुक

3. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को 10 करोड़ 75 लाख रुपए की मोटी रकम में खरीदा था. निकोलस पूरन सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. आईपीएल 2022 में निकोलस पूरन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो आईपीएल 2022 में निकोलस पूरन ने 14 मैचों की 13 पारियों में 306 रन बनाए थे. निकोलस पूरन के बल्ले से पिछले सीजन में रन तो निकले थे, शायद हैदराबाद को लगा कि पैसा ज्यादा दे दिया है. इसी वजह से पूरन को हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन की क्यों की छुट्टी? खुल गई पोल

4. जेसन होल्डर (Jason Holder): आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जेसन होल्डर को 8 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा था. आईपीएल 2022 लखनऊ सुपर जाएंट्स का पहला सीजन था. आईपीएल 2023 से पहले लखनऊ ने जेसन होल्डर को रिलीज कर दिया है. आईपीएल 2022 में जेसन होल्डर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो होल्डर बल्ले से कमाल तो नहीं कर पाए थे, लेकिन गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल हुए थे. इसके बाद भी लखनऊ ने होल्डर को रिलीज कर दिया है.