DC vs GT IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ होंगे कप्तान वॉर्नर जो पहला मुकाबला हार कर इस मैच में उतरेंगे. वहीं केएल राहुल जीत के बाद मिली हार को भूल कर अपने विजय रथ को बनाए रखना चाहेगी. मुकाबला दिल्ली के मैदान पर है, ऐसे में दिल्ली के लिए आसानी हो सकती है. वहीं हार्दिक के लिए आज थोड़ी मुश्किल हो सकती है. हालांकि देखने वाली बात होती है कि किस तरह से हार्दिक दिल्ली के वार को झेलते हैं.
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर आज के मुकाबले में कमाल कर सकते हैं. एक तो टीम के ऊपर जीत का प्रेशर है. और दूसरा कि पहले मैच में वॉर्नर कप्तानी पारी नहीं खेल सके थे. ऐसे में आज के मैच में वॉर्नर के बल्ले से बड़ी पारी निकल कर आ सकती है.
शुभमन गिल
शुभमन गिल गुजरात के लिए शानदार ओपनिंग करते हैं. पहले मुकाबले में भी शुभमन गिल ने अच्छी पारी टीम के लिए खेली थी. फिर से टीम के साथ कप्तान हार्दिक शुभमन गिल से यही उम्मीद कर रहे हैं कि टीम के लिए उपयोगी पारी गिल के बल्ले से आ जाए.
हार्दिक पांड्या
गुजरात के कप्तान की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. हार्दिक पांड्या ना का नाम ना सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी सभी के सामने आता है. पहले मैच की बात करें तो हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, पर आज दिल्ली के मैदान पर धूम मचा सकते हैं.
DC प्लेइंग11:
एसएन खान, रोवमैन पॉवेल, पी शॉ, डेविड वार्नर (C), ललित यादव, एमआर मार्श, पटेल, केके अहमद, केएल यादव, ए नॉर्टजे, सी सकारिया
GT प्लेइंग 11:
शुभमन गिल, डीए मिलर, पांड्या (c), विजय शंकर, आर तेवतिया, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जे लिटिल, एम शमी, यश दयाल
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video
गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.
दिल्ली की टीम:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मिशेल मार्श, सरफराज खान (w), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, फिलिप सॉल्ट, ईशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.
Source : Sports Desk