Advertisment

GT vs DC : दिल्ली की पारी समाप्त, गुजरात के सामने 163 रन का टारगेट

IPL 2023 GT vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
indian premier league 2023 gt vs dc mid innings update in ipl 2023

indian premier league 2023 gt vs dc mid innings update in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 GT vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला दिल्ली और गुजरात के बीच खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम ने 162 रन बनाए हैं. यानी गुजरात के सामने 163 का लक्ष्य रखा है. गुजरात के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'

पहले बात करते हैं की बल्लेबाजी के बारे में. पहले और दूसरे नंबर पर उतरे वॉर्नर ने 37 रन बनाए. वहीं शॉ ने 7 रन बनाए. तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श और चौथे क्रम पर सरफराज बल्लेबाजी करने आए और जिसमें मार्श के बल्ले से 4 रन निकले और सरफराज ने 2 रनों का योगदान दिया. वॉर्नर की पारी की बदौलत दिल्ली बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए. वहीं अल्ज़ारी ने 2 सफलता अपने नाम की. वहीं राशिद खान की बात करें तो 3 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

DC प्लेइंग11:

एसएन खान, रोवमैन पॉवेल, पी शॉ, डेविड वार्नर (c), ललित यादव, एमआर मार्श, एक्सर पटेल, केके अहमद, केएल यादव, ए नॉर्टजे, सी सकारिया

GT प्लेइंग 11:

शुभमन गिल, डीए मिलर, पांड्या (c), विजय शंकर, आर तेवतिया, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, जे लिटिल, एम शमी, यश दयाल

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video

गुजरात टाइटन्स स्क्वाड:

रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, जयंत यादव, मोहित शर्मा, श्रीकर भरत, अभिनव मनोहर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, डेविड मिलर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल.

दिल्ली की टीम:

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मिशेल मार्श, सरफराज खान (w), रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, खलील अहमद, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, फिलिप सॉल्ट, ईशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल.

delhi-capitals indian premier league 2023 ipl-2023 Gujarat Titans indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment