/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/10/34-86-22.jpg)
indian premier league 2023 faf hit ipl 2023 big six 115 meter( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 : आईपीएल में आज आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया गया. कोहली के बाद कप्तान फाफ ने कमाल की आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का अपने बल्ले से कप्तान फाफ ने निकाला. इस छक्के को देखकर हर कोई हैरान हो गया था. गेंद बल्ले से लगते ही मैदान के बाहर चली गई. पहले आप इस शानदार छक्के का वीडियो देखिए.
#FafDuPlessis
— Allu Arjun forever 💝 (@KurubaSimhadri) April 10, 2023
Power boosted energy ⚡⚡#ViratKohli l #RCBvsLSG#ViratKohli#AlluArjun#Pushpa2TheRule@alluarjun@SaiAAmaniac@allu_nithin_143@akarsh_26@BunnyHolix@SPYDER475@ursHemanthRKOpic.twitter.com/CDicDMKhLE
Faf du Plessis smashed the longest six of IPL 2023.#Cricket#cricketnews#CricketTwitter#ViratKohli#IPL2023#IPL#RCBvsLSG#LSGvsRCB#RoyalChallengersBangalore#FafDuPlessispic.twitter.com/h5iCN8QdlO
— CricInformer (@CricInformer) April 10, 2023
सामने बॉलर थे रवि बिश्ननोई. कप्तान फाफ आज दूसरे ही मूड़ में नजर आ रहे थे. रवि के ओवर की चौथी बॉल पर फाफ ने अपनी बाजुएं खोलीं. शानदार 115 मीटर का छक्का सभी को हैरान करते हुए निकल गया. इस छक्के के लिए मैदान भी छोटा रहा गया.
आरसीबी की प्लेइंग 11
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
लखनऊ की प्लेइंग 11
केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (WK), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के ओपनिंग मैच में भोजपुरी कमेंट्री का जलवा, रवि किशन की अवाज ने बटोरी सुर्खियां, Video
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई , महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सोनू यादव, सिद्धार्थ कौल, वेन पार्नेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम:
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, स्वप्निल सिंह, आवेश खान, प्रेरक मांकड़, डेनियल सैम्स, क्विंटन डी कॉक, मार्क वुड, नवीन-उल-हक, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव