SRH vs DC : दिल्ली के लिए जीतना है जरूरी, नहीं तो लीग से बाहर!

DC vs SRH : आज आईपीएल में शाम के मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद आमने सामने होंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
indian premier league 2023 dc must win in dc vs srh in ipl 2023

indian premier league 2023 dc must win in dc vs srh in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

DC vs SRH : आज आईपीएल में शाम के मुकाबले में दिल्ली और हैदराबाद आमने सामने होंगे. दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है. पहले अगर दिल्ली की बात करें तो टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. 6 मुकाबले में सिर्फ एक ही मैच अपने नाम कर सकी है. वहींं हैदराबाद की बात करें तो टीम ने दिल्ली की तुलना में एक मुकाबला ज्यादा जीता है. हालांकि टीम की हालत दिल्ली से ही बेहतर है बस. ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी की जीत से कम में राजी ना हुआ जाए. दिल्ली के लिए खतरे की बात क्यों है, आपको बताते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL Stats Alert: कब खौलेगा रे दिल्ली कैपिटल्स के बैटर्स का खून? वार्नर छोड़ सारे फ्लॉप!

दिल्ली को इसलिए है खतरा

दिल्ली के लिए आज का मैच करो या मरो वाला हो सकता है. वो हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम के 6 मैचों में सिर्फ 2 ही अंक हैं. यानी टीम के 8 मुकाबले बचे हुए हैं. और अगर टीम सभी मुकाबले जीत भी जाती है तो 18 अंक वो अपने नाम कर पाएगी. पिछले सीजन की बात करें तो चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के 16 अंक थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज दिल्ली हार गई तो आगे की लीग का सफर मुश्किल हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: गुजरात को ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी बनाएगी चैंपियन! कोई नहीं रोक पाएगा

हैदराबाद के लिए भी है चिंता

दिल्ली के साथ हैदराबाद की हालत भी खस्ता है. 6 मुकाबले में टीम 2 ही मैच जीत सकी है. इसलिए टीम ज्यादा से ज्यादा एक हार और झेल सकती है. नहीं तो फिर टीम के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो जाएगी.देखने वाली बात होती है कि टीम आगे किस प्लानिंग के साथ जाती है. हालांकि अभी की बात करें तो टीम को अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव की जरूरत है.

ipl 2023 today match playing 11 srh vs dc predicted playing 11 srh vs dc playing 11 srh vs dc probable lineup
      
Advertisment