CSK vs RR : राजस्थान की पारी समाप्त, चेन्नई के सामने 176 रन का टारगेट

CSK vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है.

CSK vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
indian premier league 2023 csk vs rr mid innings update

indian premier league 2023 csk vs rr mid innings update( Photo Credit : Twitter)

CSK vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला चेन्नई और राजस्थान के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम ने 175 रन बनाए हैं. यानी चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा है. चेन्नई के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले.

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023 पर कोरोना का साया, बोर्ड ने कहा, 'हम हैं तैयार'

पहले बात करते हैं राजस्थान की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे बटलर ने 52 रन बनाए. वहीं जयसवाल ने 10 रन बनाए. तीसरे नंबर पर अश्विम और चौथे क्रम पर देवदत्त बल्लेबाजी करने आए. जिसमें अश्विन के बल्ले से 30 रन निकले और देवदत्त ने 38 रनों का योगदान दिया. बटलर की पारी की बदौलत राजस्थान बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: विराट कोहली के लिए खास रहेगा आईपीएल 2023, बना सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

गेंदबाजी की बात करें तो चेन्नई के लिए तुषार पांडे ने 1 विकेट लिए. जडेजा ने 2 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा मोईन अली ने 1 सफलता हासिल की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से चेन्नई के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.

चेन्नई की प्लेइंग 11

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह.

राजस्थान की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई की टीम

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे, अंबाती रायडू, आकाश सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आरएस हैंगरगेकर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षाना, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान की टीम

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केएम आसिफ, डोनावोन फरेरा, जो रूट, एडम ज़म्पा, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, देवदत्त पडिक्कल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, अब्दुल बसिथ, कुणाल सिंह राठौर.

ipl-news ipl ipl-2023 IPL Live Score indian premier league
Advertisment