indian premier league 2023 csk vs rr best bowler in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
CSK vs RR IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर होगा. ऐसे में कहा जा सकता है कि चेन्नई का पलड़ा मैच में भारी रहेगा. दोनों ही टीमों के खेल की बात करें तो राजस्थान जहां 3 मैचों में 2 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं धोनी की चेन्नई 3 मैचों में 2 मैच जीतकर पांचवें नंबर है. नेट रन रेट के मामले में धोनी संजू सैमसन की टीम से पीथे हैं. ऐसे में टीमें चाहेंगी कि चेपॉक की पिच पर दोनों टीमों के गेंदबाज धूम मचा दें.
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा आज के मैच में हीरो रह सकते हैं. गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में रवींद्र जडेजा काम कर सकते हैं. चेन्नई की पिच वैसे भी गेंदबाजों के अनुसार मानी जाती है. साथ में रवींद्र जडेजा को इस पिच का अनुभव काफी ज्यादा है.
मोइन अली
जब मैच चेन्नई के चेपॉक पर है तो लिस्ट में सभी गेंदबाज स्पिनर ही होंगे. ऐसे में मोइन अली कहां पीछे रह सकते हैं. मोइन अली भी जडेजा के जैसे शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी कर लेते हैं. चेन्नई की टीम यही उम्मींद कर रही होगी कि दोनों खिलाड़ी शानदार काम करके टीम को जीत दिला दें.
आर अश्विन
आर अश्विन चेन्नई के बॉय हैं. इनसे अच्छा इस पिच को कोई नहीं जान सकता है. राजस्थान की टीम के लिए आर अश्विन अपने इस अनुभव का फायदा टीम को दिलाना चाहेंगे. हालांकि चेन्नई के पास आर अश्विन का हर तोड़ पहले से ही मौजूद होना चाहिए.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c, wk), मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (C & WK), ध्रुव जुरेल / देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, एम अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.
Source : Sports Desk