/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/17/34-2023-04-17t101247729-85.jpg)
indian premier league 2023 csk vs rcb top 3 bowler( Photo Credit : Twitter)
CSK vs RCB : आईपीएल में आज बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. कोहली और धोनी एक दूसरे होंगे आमने-सामने. फैंस के लिए ये मैच ना सिर्फ एक मैच है बल्कि वो पल है जब अपने दो हीरो को आपस में भिड़ते हुए देख सकते हैं. धोनी और कोहली की दोस्ती किससे छुपी हुई है. ऐसे में मैच का रोमांच अपने आप बढ़ जाता है. आईपीएल बना और जाना इसी बात के लिए जाता है. दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी जी-जान लगा देंगी. मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आपको बताते हैं कि आज के मुकाबले में कौन से तीन गेंदबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
रवींद्र जडेजा
चिन्नास्वामी स्टेडियम में जडेजा का रिकॉर्ड शानदार है. आज के मुकाबले में जडेजा की तरफ से एक कमाल का स्पेल देखने को मिल सकता है. हालांकि उसके लिए चेन्नई को पहले गेंदबाजी करनी होगी. क्योंकि दूसरी पारी में ओस का प्रभाव रह सकता है.
मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज के बारे में क्या ही कहने. देख कर लग ही नहीं रहा है कि कुछ दिन पहले तक मोहम्मद सिराज इस तरह की गेंदबाजी कर भी सकते हैं. लेकिन सिराज ने ये जादू बिखेर कर दिखाया है. आज चिन्नास्वामी पिच पर मोहम्मद सिराज अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा सकते हैं.
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल का आईपीएल सफर काफी सफल है. पर जहां बात 2023 सीजन की आती है तो अभी अपने नाम के अनुसार ये गेंदबाज काम नहीं कर पाया है. फिर भी हर मैच में हर्षल पटेल से उम्मींदे रहती हैं कि ये गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहेगा.
चेन्नई की प्लेइंग 11 :
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू/आकाश सिंह, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c&wk), ड्वेन प्रिटोरियस/मतीश पथिराना, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे.
आरसीबी की प्लेइंग 11 :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाख विजयकुमार.